Indian Railways Rochak Tathya – भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य – इस लेख में हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्यों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपको भारतीय रेलवे से जुड़े अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.
भारत में रेलवे की नौकरी सबसे अच्छी नौकरी में से एक है. यदि आप रेलवे नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह एक आकर्षक और बेहतर करियर विकल्प हो सकता है. क्योंकि इसमें अच्छे वेतन के साथ काफी अच्छी सुविधाए भी मिलती है.
इस लेख में आप भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में जानने वाले है, जो आपको भारतीय रेलवे के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, साथ ही यह आपको रेलवे की नौकरी पाने में भी सहायक हो सकता है.
तो चलिए अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते है और भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य – (Indian Railways Se Jude Rochak Tathya) से आपको परिचित कराते है.
भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य (Indian Railways Se Jude Rochak Tathya in Hindi)
1. भारतीय Railway की स्थापना 16 अप्रैल 1853 हुई.
2. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ.
3. भारत की पहली रेल कब और कहाँ चली 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे तक चली.
4. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 में मार्च महीने में की गई थी.
5. विश्व की सबसे पहली रेलगाड़ी 1825 ई. में लिवरपूल से मैनचेस्टर के बीच चली थी
6. भारत की पहली रेल ने मुंबई से ठाणे तक कितनी दूरी तय की थी– 34 कि.मी.
7. देश की पहली ट्रेन रेड हिल रेलवे 1837 में मद्रास में रेड हिल्स से चिंतद्रिपेट पुल तक चलाई गई थी.
8. समझौता एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन है.
9. भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है. साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है.
10. भारतीय रेल (Indian Railway) एशिया की सबसे बड़ी तथा विश्व की दुसरी बड़ी रेल व्यवस्था है.
11. गोरखपुर दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जिसकी लंबाई 4,483 फीट है.
12. भारतीय रेलवे नेटवर्क पर दूरी और समय के मामले में सबसे लंबी चलने वाली ट्रेन है: विवेक एक्सप्रेस जो 4273 किमी की दूरी तय करती है.
13. भारतीय रेलवे करीब 15 लाख लोगों रोजगार देता है, फोर्ब्स के मुताबिक यह दुनिया का 9वां सबसे बड़ा एंप्लॉयर है.
14. रेलवे में 15 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. भारतीय रेलवे दुनिया का 9 वां सबसे बड़ा नियोक्ता है.
15. भारतीय उत्तर रेलवे की स्थापना 14 अप्रैल, 1952 में की गई, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है, जबकि अंबाला, लखनऊ, फिरोजपुर, दिल्ली और मुरादाबाद इसके मंडल है.
16. रेलवे 164 साल का हो गया है. पहली ट्रेन 164 साल पहले 16 अप्रैल को मुंबई से थाने के लिए रवाना हुई थी.
17. भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.
18. 16 अप्रैल, 1853 को भारत में रेलवे परिवहन की शुरुआत हुई थी. पहली बार भारत में पैसेंजर ट्रेन महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से थाणे के बीच लगभग 34 किलोमीटर चलाई गई थी.
19. करीब 65,000 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर हर दिन 11,000 ट्रेनें चलाईं जाती हैं.
20. भारतीय पूर्वोत्तर रेलवे की स्थापना 1952 में हुई, इसका मुख्यालय गोरखपुर में हैं, जबकि यह इज्जत नगर, वाराणसी और लखनऊ मंडल को कवर करता है.
21. भारतीय रेलवे के मैस्कॉट के बारे में पता है. रेलवे का मैस्कॉट, भोलू नाम का एक गार्ड हाथी है.
22. गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस सामान्य तौर पर 10-12 घंटों की देरी से चलती है, जिसके चलते इसकी यात्रा में लगने वाला कुल समय 65 घंटों तक का हो जाता है.
23. देश में कुल 7,500 स्टेशन हैं, पहला कंप्यूटर बेस्ड टिकट रिजर्वेशन नई दिल्ली में साल 1986 में शुरू हुआ था.
24. पूर्व रेलवे की स्थापना 14 अप्रैल 1952 में की गई, इसका मुख्यालय कोलकाता में है, इसके तहत आसनसोल, मालदा, सियालदह और हावड़ा मंडल आते हैं.
25. भारतीय रेल एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.
26. भारतीय रेल प्रशासन तथा प्रबंध की जिम्मेदारी रेलवे बोर्ड पर है.
27. हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस रुट में सबसे अधिक हाल्ट (115 हाल्ट) हैं.
28. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन कोनसी है, मैत्री एक्सप्रेस
29. दक्षिण भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन 1856 को 60 मील की दूरी पर रॉयपुरम/वेयासरापादी (Veyasarapady) (मद्रास) से वालजाह रोड (Wallajah Road) (आर्कोट) तक चली थी.
30. नवापुर’ ऐसा रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों की सीमा के अंतर्गत आता है, इसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र की सीमा के तहत जबकि बाकी का आधा हिस्सा गुजरात की सीमा में है.
31. भारतीय Railway का मुख्यालय कहाँ स्थित है…….नई दिल्ली में.
32. भारतीय रेल नेटवर्क इतना बड़ा है कि पटरियों से पृथ्वी को एक बार घेरा जा सकता है.
33. दक्षिण-पूर्व रेलवे की स्थापना साल 1955 में हुई, इसका मुख्यालय कोलकाता में है, इसके तहत खड़गपुर, रांची, चक्रधरपुर और आद्रा मंडल आते हैं.
34. भारत में तीन प्रकार की रेल लाइनें हैं, ये लाइनें बड़ी लाइन, मीटर गेट और नैरो गेज हैं.
35. रेलवे को 17 मंडलो में बांटा गया है प्रत्येक मंडल का प्रधान महाप्रबन्धक होता है.
36. भारत में सबसे धीमी ट्रेन मेट्टुपालयम-ऊटी नीलगिरी पैसेंजर है जो 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है.
37. भारतीय ट्रेन जिसने यूनेस्को से विश्व विरासत का दर्जा जीता: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे.
38. कोलकाता में पहली बार ट्रेन 15 अगस्त 1854 में हावड़ा से हुगली तक चली थी.
39. दो स्टेशन, एक जगह वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में श्रीरामपुर और बेलापुर ऐसे दो रेलवे स्टेशन हैं जो ट्रैक के आमने-सामने स्थित हैं.
40. एक ट्रेन ड्राइवर (लोको-पायलट) को सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी ज्यादा सैलरी मिलती है, इन्हें लगभग 1 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है.
41. भारत में सबसे लंबी यात्रा करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, जो डिब्रुगढ़ असम से कन्याकुमारी तक करीब 4 हजार 273 किमी की दूरी तय करती है.
42. भारत में करीब 1.6 मिलियन कर्मचारी रेलवे के पास हैं. दुनिया में कर्मचारियों के संख्या के हिसाब से भारतीय रेलवे का स्थान 9वां है.
43. भारत की सबसे तेजरफ्तार ट्रेन नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है, इसकी अधिकतम रफ्तार 150-160 किमी प्रति घंटा है.
44. लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे के पिता के रूप में जाना जाता है.
45. भारतीय रेलवे प्रतिदिन लगभग 2.5 करोड़ यात्रियों का परिवहन करता है.
46. 3 फरवरी 1925 को, भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मुंबई में विक्टोरिया टर्मिनस (VT) और कुर्ला के बीच चली थी.
47. 6 जून 1981 को बिहार की बागमती नदी में एक यात्री ट्रेन के गिर जाने से करीब 800 लोगों की मौत हो गई, यह दुर्घटना भारत की सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाओं में से एक है.
48. आज भले ही ट्रेनों में प्लेन जैसे टॉयलेट लगाए जा रहे हैं लेकिन इसकी सुविधा काफी समय बाद मिली है, साल 1909 से पहले ट्रेनों में टॉयलेट की सुविधा नहीं होती थी.
49. भारत में नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के बीच की सबसे छोटी दूरी 3 किलोमीटर है.
50. बिश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग है जो लेनिनग्राड से ब्लाडीवास्टक तक 9438 किमी लम्बा है.
51. असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित बोगीबील पुल भारत का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है.
52. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे लंबा रेल मार्ग है,
53. भारत की पहली मेट्रो ट्रेन 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में एस्प्लानेड (Esplanade) से भवानीपुर (Bhowanipur) तक चली थी.
54. रेलवे रोज 11,000 ट्रेनों का काम संभालता है, देश में रोजाना ढाई करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं, ये कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है.
55. भारत की सबसे लेट-लतीफ ट्रेन देश की सबसे लेटलतीफ ट्रेन गोवाहाटी-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस है, जो कि अक्सर 10-12 घंटे लेट तो चलती ही है.
56. भारतीय रेल व्वयस्था के अंतर्गत 2014 तक 65808 किमी लम्बा रेलमार्ग बिछा हुआ था, इसका लगभग 32.84 भाग विद्युतीकृत है.
57. बिजली से चलने वाली पहली रेलगाड़ी डेक्कन क्वीन थी जो मुंबई और पुणे के बीच चली थी.
58. भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल है, जो मध्य हिमालय की पीर पंजाल श्रेणी, जम्मू कश्मीर में स्थित है.
59. भारतीय रेलवे प्रणाली के सभी स्टेशनों में वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन का नाम सबसे लंबा है.
60. पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 1988 में नई दिल्ली और झांसी के बीच भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मशती मनाने के लिए चलाई गई थी. माधवराव सिंधिया उस समय भारतीय रेल मंत्री थे जिन्होंने इसको ध्वजांकित किया था.
61. भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनाने की तैयारी में है. जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी के ऊपर ये पुल बनाया जाएगा जो आइफिल टॉवर से भी ऊंचा होगा.
62. सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस सबसे ज्यादा स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेन है, इस ट्रेन के करीब 115 स्टॉपेज हैं.
63. रेल इंजन निर्माण के कारखाने चितरंजन ,वाराणसी और भोपाल में स्थित है.
64. भारतीय रेलवे के पास रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स, पैलेस ऑन व्हील्स, द गोल्डन चैरियट, द महाराजा एक्सप्रेस और द डेक्कन ओडिसी नाम की 5 शाही ट्रेनें हैं.
65. भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन: घूम रेलवे स्टेशन (पश्चिम बंगाल).
66. गतीमान एक्सप्रेस, 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति वाली भारत की सबसे तेज ट्रेन, ने 5 अप्रैल, 2016 को दिल्ली से आगरा तक अपनी पहली यात्रा की. यह नई दिल्ली से झांसी तक चलती है.
67. देश में सबसे लंबी रेलवे सुरंग 11.215 किलोमीटर लंबी है, यह जम्मू-कश्मीर में पीर पंजल रेलवे सुरंग है.
68. भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर शहर में दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म है, जिसकी कुल लंबाई 1366.33 मीटर है.
69. सवारी डिब्बो का निर्माण पेरम्बूर चेन्नई के निकट, कपूरथला , कोलकाता और बेंगलुरु में किया जाता है.
70. भारतीय रेलवे के पास UNESCO द्वारा मान्यता प्राप्त चार विश्व धरोहर स्थल हैं.
71. भारत में सबसे लंबा रेलवे पुल: वल्लारपदम ब्रिज, 4.62 किमी केरल.
72. 31 मार्च 2017 को, भारतीय रेलवे ने घोषणा की कि भारत का पूरा रेल नेटवर्क 2022 तक विद्युतीकृत किया जाएगा.
73. देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, ये दिब्रुगढ़ से चल कर कन्याकुमारी तक 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है.
74. लखनऊ देश का सबसे व्यस्त स्टेशन है. यहां रोजाना 64 ट्रेनों की आवाजाही होती है.
75. भारत में छोटे-बड़े सभी रेलवे स्टेशनों की संख्या करीब 7500 है.
76. रेल इंजन बनाने का नया कारखाना मधेपुरा (इलेक्ट्रिकल इंजन) एवं मधौरा (डीजल इंजन) बिहार में स्थापित किया गया है.
77. मथुरा जंक्शन पर, 7 रेलवे लाइनें निकलती हैं, जो एक ही स्थान से निकलने वाले रेलवे मार्गों की अधिकतम संख्या है.
78. भारत में सबसे तेज ट्रेन, नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है, 150km/h अधिकतम गति.
79. भारत के पहले रेलवे पूल का नाम डैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे रूट पर) है और सबसे बड़ा रेलवे यार्ड मुग़ल सराय में है.
80. गुवाहटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस रेलवे की ऐसी ट्रेन है जिसपर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता। ये औसतन 10-12 घंटे की देरी से चलती है.
81. भारतीय रेलवे ने 3 अगस्त साल 2002 में पहली बार घर बैठे-बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की सुविधा की शुरुआत की.
82. पहिया बनाने का कारखाना छपरा (बिहार ) एवं रेल कोच फक्ट्री रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में स्थापित किया गया है.
83. हावड़ा जंक्शन, भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है जहाँ सबसे अधिक प्लेटफॉर्म हैं.
84. सबसे अधिक समानांतर ट्रैक/तीन गेज: बांद्रा टर्मिनस और अंधेरी के बीच सात समानांतर ट्रैक 10 किमी.
85. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष, श्री वी. के यादव और वर्तमान रेल मंत्री: श्रीमान पीयूष गोयल हैं.
86. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन की शुरुआत साल 1984 में कोलकाता से की गई थी.
87. विश्व में सबसे पहली Metro Rail लन्दन में चली थी जिसकी शुरुवात 10 मई 1963 को हुयी, यह विश्व की दुसरी सबसे लम्बी Metro Train है जिसकी लम्बाई 402 किमी है.
88. सबसे व्यस्त स्टेशन, विजयवाड़ा जंक्शन 247 ट्रेनों के साथ सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है.
89. भारत के पहले रेल मंत्री असफ अली थे जिन्हें 2 सितंबर 1946 को नियुक्त किया गया था.
90. पहला रेल बजट जॉन मथाई द्धारा प्रस्तुत किया गया था। जॉन मथाई, भारत के प्रथम रेल मंत्री थे.
91. चीन की शंघाई मेट्रो विश्व की सबसे लम्बी मेट्रो रेन है जिसकी कुल लम्बाई 434 किमी है.
92. भाप इंजन, देश में भाप इंजनों का निर्माण 1972 में बंद कर दिया गया था.
93. स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री जॉन मथई थे. वे 15 अगस्त 1947 को कार्यालय में शामिल हुए, जिस दिन भारत स्वतंत्र हुआ था.
94. भारत-पाक के बीच चलने वाली रेल, समझौता और थार एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी हैं.
95. भारत का पहला रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल भारत का पहला रेलवे स्टेशन है.
96. भारत में Metro Train की शुरुवात 24 अक्टूबर 1984 से कोलकाता में शुरू की गयी वैसे तो इसकी योजना तो 1972 में आ गयी थी और इसको अमल में 1975 में लाया गया.
97. भूमिगत रेलवे, सार्वजनिक उपयोग के लिए खोला गया पहला भूमिगत रेलवे कलकत्ता मेट्रो था.
98. श्री लाल बहादुर शास्त्री ने भारत के रेल मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था.
99. कोंकण रेलवे की स्थापना 26 जनवरी 1998 में हुई थी, इसका मुख्यालय मुंबई में हैं, यह किसी भी मंडल को कवर नहीं करता है.
100. दिल्ली मेट्रो रेल की परियोजना जापान और कोरिया की कम्पनियों के सहयोग से बनाई गयी है, इसके अंतर्गत पहली रेल सेवा 25 दिसम्बर 2002 को तीस हजारी से शाहदरा के बीच चलाई गयी.
101. इलेक्ट्रिक ट्रेनें, पहला इलेक्ट्रिक कोच 3 फरवरी 1925 को बॉम्बे वीटी और कुर्ला स्टेशनों के बीच चला.
102. भारत की पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक ट्रेन, डेक्कन क्वीन 1930 में बॉम्बे और पुणे के बीच चलाई गई थी.
103. पूर्व तटीय रेलवे की स्थापना 1 अप्रैल, साल 2003 में हुई थी, इसका मुख्यालय भुवनेश्वर में ही, इसके तहत विशाखापत्तनम, संबलपुर और खुर्दा रोड है.
104. बेंगलुरु मेट्रो रेल की शुरुवात 20 अक्टूबर 2011 से Namma Metro के नाम से शुरू की गयी | इसके ढ़ांचागत सुविधाओं का विकास जापान के सहयोग से किया गया है.
105. कम्प्यूटरीकृत आरक्षण, कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से पहला आरक्षण नई दिल्ली में वर्ष 1986 में शुरू हुआ.
106. 1902 में, जोधपुर रेलवे पहला रेलवे है जिसमें विद्युत लाइट लगाई गई थी.1920 में, मुंबई में दादर और करे रोड के बीच विद्युत प्रकाश सिग्नल की व्यवस्था को शुरू किया गया था.
107. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना 1 अप्रैल 2003 में की गई थी, इसका मुख्यालय बिलासपुर में है, इसके तहत नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडल आते हैं.
108. मुम्बई मेट्रो रेल की शुरुवात 8 जून 2014 को हुयी, वर्तमान में इसकी लम्बाई 11.4 किमी है और तीन नई लाइन बनाने की योजना है, 12 स्टेशन कार्यरत है और 93 स्टेशन बनाने की योजना है.
109. RORO का मतलब रोल-ऑन / रोल-ऑफ है, जहां लोड किए गए ट्रक सीधे रेलवे वैगन द्वारा अपने गंतव्य तक ले जाए जाते हैं. पानी परिवहन के लिए RORO अवधारणा बहुत आम है.
110. भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर, 2007 को विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता अभियान ट्रेन शुरू की, जिसे रेड रिबन एक्सप्रेस कहा जाता है.
111. भारत का पहला अंडरग्राउंड रेल है कोलकाता मेट्रो रेल जिसे 24 दिसंबर,2010 में भारत का 17वां जोन घोषित कर दिया गया था.
यह भी पढ़े
- लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
- मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
- भारत के बारे में रोचक तथ्य
- विश्व के बारे में रोचक तथ्य
- इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
- विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
- थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
- प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
- मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
- दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी
- जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
- 1000+ जीके के प्रश्न उत्तर
- रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- 400+ विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- शारीरिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न उत्तर
- भारतीय सेना से जुड़े प्रश्न उत्तर
- GK Quiz in Hindi
- World GK in Hindi
- Sport GK in Hindi
- General Awareness in Hindi
- Banking Gk in Hindi
- विश्व जीके प्रश्न उत्तर
- कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- 200+ यूपीएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- 350+ कंप्यूटर जीके प्रश्न उत्तर
- भारत सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 600+ एसएससी जीके के प्रश्न उत्तर
- राजनीति विज्ञान के प्रश्न उत्तर
- मजेदार सवाल जवाब हिंदी में
- शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
- भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
- 200+ मजेदार रोचक तथ्य
- क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- 1000+ सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर
- 1000+ करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर हिंदी में
- पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
- सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
- हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य
Post Title: भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य Indian Railways Se Jude Rochak Tathya in Hindi
Leave a Reply