• Job and Career
    • Job Preparation
    • Educational
  • GK
  • Interesting facts
  • Tech
  • Govt Schemes
  • Health

Job Kaise Paye

Job and Career : GK in Hindi : Facts in Hindi




छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में 50+ रोचक तथ्य

20/11/2021 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

Shivaji Maharaj Rochak Tathya – महाराष्ट्र की शान श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जय !! दोस्तों इस लेख में हम छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े रोचक तथ्य से परिचित होने वाले है. अगर आप भी छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य से संबंधित जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, यकीनन शिवाजी महाराज से जुड़े रोचक तथ्य आपको बहुत ही दिलचस्प लगेंगे. तो चलिए अब आगे बढ़ते है और Shivaji Maharaj Rochak Tathya in Hindi से सबंधित जानते है.

 

Contents hide
1 छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
2 यह भी पढ़े
3 Related

छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य

1. छत्रपति शिवाजी राव शाहजी भोसले और जीजाबाई के पुत्र थे, और उनका जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी किले में हुआ था.

2. छत्रपति शिवाजी के पिता बीजापुर के दरबार के एक उच्च अधिकारी थे. 

3. सन 1674 में, छत्रपति शिवाजी ने पश्चिमी भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी.

5. शिवाजी का पूरा नाम शिवाजी राजे भोसले था और आगे चल कर वह छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से प्रसिद्द हुए.

6. शिवाजी महाराज महान देशभक्त, राष्ट्र निर्माता कुशल प्रशासक और दृढनिश्चयी और बहुत बुद्धिमान थे.

7. शिवाजी हिन्दू धर्म के महान रक्षक थे, पर कई लोग इसका अर्थ यह लगा लेते हैं कि वह अन्य धर्मों के शत्रु थे. पर तथ्य यह है कि शिवाजी एक पूर्णत धर्म-निरपेक्ष शासक थे. उनकी सेना में कुछ प्रमुख पदों पर मुसलमान भी कार्यरत थे.

8. छत्रपति शिवाजी औरतों पर किसी भी तरह के अत्याचार के सख्त खिलाफ थे, उन्होंने अपने सैनिको को निर्देश दिये थे, कि छापा मारते वक्त किसी भी महिला को नुकसान नही पहुचना चाहिए.

9. छत्रपति शिवाजी महाराज ने प्रथम दुर्ग टोरणा की विजय जीता था, और उस वक़्त उनकी आयु 16 साल थी.

10. शिवाजी महाराज से पहले मराठों की कोई संगठित सेना नहीं थी, पहली बार शिवाजी ने मराठों को संगठित कर एक सेना का गठन किया.

11. शिवाजी ने नौसेना के महत्व को समझकर पहली बार नौसेना तैयार की.

12. सन 1655 तक छत्रपति शिवाजी ने संपूर्ण कोंकण और पश्चिम घाट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था.

13. शिवाजी को कई लोग मानते हैं कि शिवाजी का नाम भगवान् शिव के नाम से लिया गया है लेकिन दरअसल यह नाम एक अन्य क्षेत्रीय देवता शिवई के नाम से लिया गया है.

14. इन्होने अपना बचपन अपनी माता जीजाबाई के मार्गदर्शन में बिताया.

15. शिवाजी अन्य धर्मों के लोगों को हिन्दू धर्म अपनाने में सहायक रहते थे, पर वह इस काम के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाते थे.

16. छत्रपति शिवाजी दयालु स्वभाव के थे, युद्ध में जो लोग आत्म-समर्पण कर देते थे, वे उन्हें अपनी सेना में शामिल कर लेते थे.

17. शिवाजी को छत्रपति का उपाधि लोगो द्वारा दिया गया था क्युकी छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराष्ट्र में हिंदू राज्य की स्थापना की थी.

18. उनकी सेना में मुस्लिम सैनिक भी थे, जो मुगलों के खिलाफ युद्ध करते थे.

19. शिवाजी को पहाड़ी चूहा कहा जाता था क्यूंकि वे गुरिल्ला रणनीति से छोटे समूह के साथ दुश्मन पर धाबा बोल देते थे. हमला करते वक्त उन्होंने कभी भी किसी धार्मिक स्थान और वहाँ पर रहेने वाले लोगो को नुकसान नहीं पहुचाया था.

20. शिवाजी ने अपनी बेटी का विवाह भी एक ऐसे व्यक्ति से किया था जो मूलत हिन्दू नहीं था पर बाद में उसने हिन्दू धर्म अपना लिया था.

21. शिवाजी महाराज को पहाड़ी चूहा या माउंटेन रैट कहा जाता था, क्युकी वो अपने क्षेत्र में कही पर भी हमला करके गायब हो जाते थे.

22. छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु पहिले उनकी माँ जिजाबाई थी, उसके बाद गुरु दादाजी कोंडदेव और उनके अध्यात्म के गुरु समर्थ रामदास थे.

23. शिवाजी को माउन्टेन रैट या पहाड़ी चूहा भी कहा जाता है, क्योंकि उन्हें महाराष्ट्र की भौगोलिक स्थिति का पूर्ण ज्ञान था.

24. छत्रपति शिवाजी महाराज हमेशा महिलाओ को सन्मान करते थे फिर चाहे वो मुगलों की महिलाए ही क्यूँ ना हो. यदि उनकी सेना से कोई भी कसी भी स्त्री का अपमान करता था तो शिवाजी उसको कड़ी सजा देते थे.

25. शिवाजी की लड़ाइयों को धर्म-युद्ध से जोड़कर देखा जाता है, जबकि वह अपने राज्य की रक्षा करने के लिए युद्ध करते थे.

26. शिवाजी का अपनी माँ जीजाबाई से बहुत लगाव था और वे उनकी हर आज्ञा का पालन करते थे.

27. शिवाजी एक व्यवहारिक योद्धा थे और बड़ी-बड़ी सेनाओं को हारने के लिए वे गोरिल्ला युद्ध का प्रयोग करते थे.

28. शिवाजी को बहुत से लोग मानते है कि शिवाजी का नाम भगवान शिव के नाम से लिया था। लेकिन उनका नाम क्षेत्रीय देवता शिवई के नाम से लिया गया है.

29. वे कभी सामान्य नागरिक या धर्मस्थलों में लूटपाट नहीं करते थे, उनके झंडे का रंग केसरिया था.

30. शिवाजी युद्ध के वक्त अपने सैनिको की जान का भी खयाल रखते थे इसके लिए वो कभी-कभी युद्ध से मैदान भी छोड़ देते थे ताकि सैनको की जान बचाई जा सके.

31. शिवाजी एक व्यवहारिक योद्धा थे और बड़ी-बड़ी सेनाओं को हारने के लिए वे गोरिल्ला युद्ध का प्रयोग करते थे.

32. शिवाजी का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक था जिस कारण उनसे मिलने वाला हर व्यक्ति प्रभावित हो जाता था.

33. शिवाजी ने अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए नौसेना भी गठित कर रखी थी. इससे उनकी दूरदर्शिता और युद्ध-कौशल का अंदाजा लगाया जा सकता है.

34. छत्रपति शिवाजी एक धर्म निरपेक्ष शासक थे, वे जनता की सेवा को ही अपना धर्म मानते थे.

35. भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत आई एन एस शिवाजी का नाम उनके नाम पर रखा गया है.

36. शिवाजी ने कभी भी देश के मुसलमानों को अपना दुश्मन नहीं समजा था उनकी लड़ाई सिर्फ बहार से आए मुगलों के खिलाफ ही थी. इसी वजह से शिवाजी के कई सारे दोस्त और उच्च अधिकारी मुसलमान थे.

37. शिवाजी को एस्केप आर्टिस्ट यानी गायब होने वाला कलाकार भी कहा जाता है. उन्होंने दो मौकों पर, एक बार औरंगजेब की आगरा किले की कैद से तो एक बार सिद्दी जौहर की पनाहला किले की कैद से आश्चर्यजनक रूप से फरार हो गए थे.

38. इनकी माता ने इनके अन्दर बचपन से राजनीति एवं युद्ध की शिक्षा को बढ़ावा दिया.

39. एक बार शिवाजी ने अपने से कहीं लम्बे-चौड़े और बलशाली सेनापति अफज़ल खान को आमने-सामने के मुकाबले में हरा दिया था. शिवाजी को शक था कि अफज़ल खान उन पर हमला करेगा इसलिए उन्होंने कपड़ों के नीचे अपना कवच पहन रखा था और सचमुच अफज़ल खान ने उनपर धावा बोल दिया, पर शिवाजी ने उसे वहीँ ढेर कर दिया.

40. शिवाजी को गोरिल्ला रणनीति के नाम से पूरे विश्व में जाना जाता है.

41. शिवाजी के ह्रदय में आम लोगों के लिए प्रेम और सम्मान था. वे कभी भी घरों या धार्मिक स्थलों पर लूट-पाट नहीं होने देते थे.

42. शिवाजी महाराज पर इनके माता-पिता का गहरा प्रभाव पड़ा और अपने संस्कारो के कारण ही वे महान बने.

43. खाने-पीने की सामग्री कम होने पर वे सैनिकों से सामान खरीद कर ही लाने को कहते थे.

44. शिवाजी का विवाह 14 मई 1640 में सइबाई निम्बालकर के साथ हुआ था.

45. सन 1674 में रायगढ़ में शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था, यहीं पर उन्हें छत्रपति की उपाधि मिली.

46. शिवाजी युद्ध में जीते गए खजाने का बहीखाता बनवाते थे और हर एक चीज का उचित हिसाब रखते थे.

47. इन्होने बचपन से ही शासक वर्ग की क्रूरता देखी थी जिस कारण इनके अंदर बचपन से ही क्रूर शासन को उखाड़ फेंकने के विचार उठने शुरू हो गये थे.

48. संत रामदास शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु भी थे साथ ही वे संत तुकाराम से भी अत्यधिक प्रभावित थे.

49. शिवाजी ने अपने अंत समय तक आधे से भी ज्यादा भारत पर स्वराज्य की स्थापना कर दी थी जिसमे बीजापुर भी सामिल था.

50. छत्रपति शिवाजी का स्थापित किया मराठा साम्राज्य सोलहवीं शताब्दी का सर्वाधिक धनाढ्य साम्राज्य था, और जानने के लिए पढ़ें क्या भारत कभी सोने की चिड़िया था

51. सन 1680 में बीमारी की वजह से शिवाजी महाराज की मृत्यु हो गयी थी.

52. महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी की एक विशाल प्रतिमा की स्थापना समुद्र तट पर करने का निर्णय लिया है.

 

यह भी पढ़े

  • लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
  • लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
  • मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
  • भारत के बारे में रोचक तथ्य
  • विश्व के बारे में रोचक तथ्य
  • इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
  • विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
  • प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
  • थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
  • भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
  • 200+ मजेदार रोचक तथ्य
  • क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
  • खुद के बारे में रोचक जानकारी
  • पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
  • सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
  • हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
  • मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य

Post Title: छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में 50+ रोचक तथ्य

Related

Filed Under: GK, Interesting facts

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Brand Ambassador GK Questions – ब्रांड एंबेसडर से जुड़े जीके के प्रश्न उत्तर
  • Five Year Plan GK Questions – पंचवर्षीय योजना से जुड़े जीके के प्रश्न उत्तर
  • RPSC GK Questions in Hindi – आरपीएससी से जुड़े जीके के प्रश्न उत्तर
  • CG TET GK Questions – सीजी टीईटी संबंधित महत्वपूर्ण जीके के प्रश्न उत्तर
  • UPTET GK Questions Answers – यूपीटीईटी संबंधित महत्वपूर्ण जीके के प्रश्न उत्तर

Categories

Copyright © 2023 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us