Funny Question Answer in Hindi – 60 मजेदार सवाल जवाब

Funny Question Answer in Hindi – यहां हम आपको कुछ ऐसे मजेदार सवाल जवाब (Majedar sawal jawab) से रूबरू कराने जा रहे है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे, हो सकता है कि आप इनमे से कई सवालो के जवाब भी ना दे पाए. क्योंकि ये सवाल बहुत ही ट्रिकी है, जिनके जवाब केवल बुद्धिमान लोग ही दे सकते है. तो चलिए अब आगे बढ़ते है और मजेदार सवाल जवाब (Funny Question Answer in Hindi) से संबंधित जानते है.

 

मजेदार सवाल जवाब (Funny Question Answer in Hindi)

सवाल 1- भारत में किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते तो आप ‘ई वी एम’ में कौन सा विकल्प दबाएंगे.

जवाब: नोटा.

सवाल 2- नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी बताओ कौनसी है यह सब्जी.

जवाब: लौकी.

सवाल 3- वह कौन सी चीज है, जो हमारी है लेकिन उसे कोई और इस्तेमाल करता है.

जवाब: आपका नाम.

सवाल 4- एक औरत को देख राजेश कहता है वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, राजेश का महिला से क्या संबंध है.

जवाब: वह महिला राजेश की बहन है.

सवाल 5- अबे तू यहां क्या कर रहा है.

सवालः तुझे नहीं पता, मैं टिकट ब्लैक करने आया हूं.

सवाल 6- बच्चा पापा से बिल्ली मौसी क्यों कहते हैं.

जवाब: पापा मौसी होगी तुम्हारी साली है वो मेरी.

सवाल 7- फेसबुक जो आप चलाते हैं, उसके संस्थापक कौन है.

जवाब: मार्क जुकरबर्ग.

सवाल 8- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं हैं फिर भी वह चढ़ती भी है और उतरती भी है.

जवाब: शराब

सवाल 9- किस देश का एक दो नहीं पूरे 7 नाम है.

जवाब: भारत को कभी सोने की चिड़िया भी कहा जाता था इस तरह से कई नाम है जैसे भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द. वर्तमान समय में भारत के तीन अधिकारिक नाम है भारत, इंडिया और हिंदुस्तान.

सवाल 10- लगी तो नहीं ना.

जवाबः अरे नहीं बड़ा मजा आया, दूसरा भी पैर रख दो.

सवाल 11- पत्नी एक बात बताओ जिस पर मैं विश्वास न कर पाउँ.

जवाब: पति सारी कि सारी नदियाँ समुद्र से निकलती है और पहाड़ो में जाके समा जाती है.

सवाल 12- प्राचीन मिस्त्र में शासकों को कौन सी उपाधि दी जाती थी.

जवाब: फिरौन.

सवाल 13- अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे

जवाब: माचिस.

सवाल 14- ऐसी कौन सी कली है, जो बड़ी जल्दी झाड़ियों में छिप जाती है और फिर दिखती नहीं.

जवाब: छिपकली.

सवाल 15- कौन सा पंक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता.

जवाब: हरियल पक्षी जो एक तरह का कबूतर है, जमीन पर कभी पैर नहीं रखता है.

सवाल 16- सॉरी भाई, लगता है तुझे नींद से जगा दिया.

जवाबः अरे इसमें सॉरी की क्या बात है, मैं सो थोड़े ही रहा था, मैं तो मरने की प्रेक्टिस कर रहा था.

सवाल 17- अगर हम उल्टा हाथ के बल चलने लगे तो क्या होगा.

जवाबः दुकानदार मेरी दुकान में पैंट की बिक्री बढ़ जायेगी.

सवाल 18- इनमें से कौन-सा ब्लड ग्रुप नहीं है, A. AB, B. A, C. O, D. T.

जवाब: T

सवाल 19- ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं.

जवाब: नक्शा.

सवाल 20- मैं केला खाने के बाद उसके छिलके का क्या करता या करती हूं.

जवाब: फेंक देता या देती हूं.

सवाल 21- ऐसा कौन सा पेड़ है जिसपर हम चढ़ नहीं सकते.

जवाब: केले का पेड़.

सवाल 22- अरे क्या बाल कटवा लिए क्या.

जवाबः पता नहीं, रात को सोया था तो बड़े ही थे, सुबह उठा तो सिर में अंदर चले गए.

सवाल 23- गर्लफ्रेंड: सूरज पूरब में क्यों निकलता है.

जवाब: बॉयफ्रेंड अगर तुम मुस्कुरा दो तो सूरज पश्चिम से भी निकलने लगेगा.

सवाल 24- एक कोशिका से क्लोन किए जाने वाले पहले स्तनपायी का नाम था

जवाब: डॉली

सवाल 25- ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या.

जवाब: मशरूम.

सवाल 26- अगर तुम्हें एक अंडे को उबालने में 4 मिनट लगता है तो 4 अंडों को उबालने में कितना टाइम लगेगा.

जवाब: 4 मिनट

सवाल 27- मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा.

जवाब: जीरो, मोबाइल कीपैड में सभी नंबर के साथ जीरो भी है. 0 का होना किसी भी अंक से करने पर उत्तर जीरो ही आता है.

सवाल 28- आप कहां हैं.

जवाबः अरे बाजार आया हूं, फोन गले में लटका कर घूम रहा हूं.

सवाल 29- ऐसा कोई तरीका बताओ कि जिससे कि घर में आये दोस्त को चाय न पिलाना पड़े.

जवाब: हाँ एक तरीका है पर पहले मुझको चाय पिलाओगे तभी बताउंगा.

सवाल 30- किस अभिनेत्री ने साइना नेहवाल की बायोग्राफी फिल्म में उनकी भूमिका निभाई.

जवाब: परिणीति चोपड़ा.

सवाल 31- ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता

जवाब: गुब्बारा.

सवाल 32- कौन है वो जिसे डूबने से दुनिया में कोई नहीं बचा सकता.

जवाब: सूरज.

सवाल 33- ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है.

उत्तर: अंडा.

सवाल 34- डंकन मार्ग कहाँ है.

जवाब: दक्षिण और छोटे अंडमान के बीच में.

सवाल 35- पत्नी: पानी क्यों नीचे की तरफ बहता है.

जवाब: पति उसकी पत्नी ने कहा होगा, और तुम तो जानती हो कि एक समझदार पति अपनी पत्नी की बात कैसे टाल सकता है.

सवाल 36- इंडक्शन कुकर खाना पकाने के लिए इनमें से किस चीज का इस्तेमाल होता है.

जवाब: बिजली.

सवाल 37- यह रात में है, दिन में नहीं, दीये के नीचे, ऊपर नहीं, मेरे नाम का सही अनुमान लगाओ.

जवाब: दाढ़ी-मूंछ.

सवाल 38- मेरी ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होगी.

जवाब: परछाई.

सवाल 39- मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन सा है

जवाब: धान्यागार.

सवाल 40- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है.

जवाब: नर्मदा घाटी से.

सवाल 41- पंक्षी आकाश में क्यों उड़ते हैं.

जवाब: उनका मन इसमें मैं क्या कर सकता हूँ.

सवाल 42- माम्बा किस प्रजाति का जीव है

जवाब: सांप

सवाल 43- वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती

जवाब: प्लेट, खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती.

सवाल 44- अगर मैं हर आधे घंटे के बाद आम खाऊं, तो डेढ़ घंटे में कितने आम खा लूंगा या लूंगी.

जवाब: 2 आम.

सवाल 45- बिना पैरों वाला कुत्ता कहां मिलेगा.

जवाब: वही जो आपने उसे छोड़ा होगा.

सवाल 46- नाक का दर्द हमें सबसे ज्यादा परेशान क्यों करता है.

जवाब: क्योकि वह दर्दनाक होता है.

सवाल 47- वह क्या है जिसमें बहुत सारे छेद हैं फिर भी पानी को रोक लेता है.

जवाब: स्पंज में बहुत से छेद होते हैं पर वह पानी को रोक लेता है.

सवाल 48- अगर कोई पाकिस्तान पानाडूब्बी को डुबोना हो तो क्या करना चाहिए.

जवाब: उसका दरवाजा खटखटा देना चाहिए.

सवाल 49- रिया नाम की लड़की को एक कमरे में बंद कर दिया गया बताओ अब इसे क्या कहेंगे.

जवाब: उसको बंदरिया कहेंगे.

सवाल 50- आधे सेब की तरह क्या दिखता है.

जवाब: दूसरा आधा सेब.

सवाल 51- स्त्री का ऐसा कौन सा रूप है जो उसके पति के अलावा सभी देखते हैं.

जवाब: विधवा का रूप.

सवाल 52- बाल उगने वाला तेल गंजे सर पर मलने से क्या होता है.

जवाब: उंगलियों पर बाल आते है.

सवाल 53- यदि कोई बच्चा अमेरिका में पैदा होता है, तो मुझे बताएं कि उस बच्चे के दांतों का रंग कैसा होगा.

जवाब: क्या आपने कभी नवजात शिशु के दांत देखे हैं.

सवाल 54- वह कौन सी पूजा है जिसे करने से हमारा पेट भर जाता है?

जवाब: पेट पूजा

सवाल 55- ऐसी कौन सी दो चाबियां हैं जो कोई भी दरवाजा नहीं खोल सकतीं

जवाब: एक बंदर और एक गधा

सवाल 55- एकाएक बारिश होने लगे तो हाथी क्या करता है.

जवाब: भीगता है और क्या करता है.

सवाल 56- दुनिया का सबसे पहला आलू कहा पाया गया था.

जवाब: दुनिया का सबसे पहला आलू जमीन के निचे पाया गया था.

सवाल 57- क्या कोई ऐसी चीज है जिसके सिर भी होते हैं और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं होता.

जवाब: सिक्का.

सवाल 58- एक 10 फीट चौड़ा रास्ता है और दो बस वाले आमने सामने से आ रहे हैं तो कैसे क्रॉस करेंगे.

जवाब: दो बस वाले (Driver) आ रहे हैं, बस नहीं.

सवाल 58- ऐसी कोन सी चीज है, जो की एक ही वक्त में आप किसी को दे भी सकते है, और अपने पास भी रख भी सकते है.

जवाब: जबान

सवाल 60- इंडिया में श्रीलंका से ज्यादा राईस क्यों खाया जाता है.

जवाब: क्योकि इंडिया का पापुलेशन ज्यादा है.

 

यह भी पढ़े

Post Title: Funny Question Answer in Hindi – 60 मजेदार सवाल जवाब

Leave a Comment