Job & Business

One platform for jobs and business ideas

Dimagi Sawal Jawab – 60 दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी

22/09/2024 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel Join WhatsApp Group

Dimagi Sawal Jawab in Hindi – यहां हम आपको कुछ ऐसे सवाल जवाब (दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी) से रूबरू कराने जा रहे है, जो सोचने पर मजबूर देंगे. हर कोई ऐसे सवालो के जवाब नहीं दे पाता है, जो बुद्धिमान लोग होते है, केवल वही ऐसे सवालो के जवाब देने में सक्षम होते है. तो आइये अब आपको उन सवाल जवाब (दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी) से रूबरू कराते है.

 

दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी (Dimagi Sawal Jawab in Hindi)

सवाल 1- एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे.

जवाब: एक मेज पर और प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे.

सवाल 2- दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट Info.cern.ch इसे बताया जाता है, लेकिन क्या आप इसका डोमेन नेम जानते है.

जवाब: डोमेन नेम है- Info.cern.ch

सवाल 3- एक मीट की दुकान के मालिक ने 10 इंच के जूते पहने हुए हैं और उसकी खुद की लंबाई 5 फूट 10 इंच है तो वो तराजू में क्या तौलेगा.

जवाब: दुकान मीट की है तो मीट हीं तौलेगा.

सवाल 4- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडे देती है, मगर वो कौन है जो दोनों देता है.

जवाब: इसका जवाब है- दुकानदार

सवाल 5- वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं.

जवाब: तापमान

सवाल 6- किस देश का झंडा उल्टा सीधा एक समान दिखता है.

जवाब: जापान देश

सवाल 7- लगातार 3 दिनों के नाम बताइए, पर उसमे बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए.

जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो

सवाल 8- माइकल के पिताजी के तीन बेटे हैं, जिनमे से 2 का नाम मई और जून है, तो तीसरे बेटे का क्या नाम होगा.

जवाब: सवाल में ही बताया गया है कि तीसरे बेटे का नाम मायकल है.

सवाल 9- एक आदमी ने एक ही ऊँगली से एक सेकंड में पांच लोगो को ऊपर पहुंचा दिया, तो वो आदमी कौन हो सकता है.

जवाब: ‘लिफ्टमैन’ केवल एकलौता ऐसा व्यक्ति है, जो ऊँगली से बटन दबाकर लोगो को ऊपर पहुंचा सकता है.

सवाल 10- अगर एक अंडा उबलने में 10 मिनट लगता है तो 10 अंडे को उबालने में कितना समय लगेगा.

जवाब: 10 मिनट

सवाल 11- इंसान के शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है.

जवाब: स्टेपीज़

सवाल 12- आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं.

जवाब: 22+2/2

सवाल 13- जार्ज की एक टाँग लकड़ी की है वो नदी के किनारे घूमने जाता है, वहा के सिक्युरिटी गार्ड ने कहा कि आप लकड़ी की टाँग के साथ फोटो नही ले सकते, ऐसा क्युँ

जवाब: क्युकी फोटो तो कैमरा से खींचा जाएगा सवाल एक बार फिर पढिए, फोटो तो हमेशा कैमरे से हीं खींचा जाता है लकड़ी की टाँग से नही

सवाल 14- ऐसी कौन सी चीज है जो बुरी होती है, फिर भी लोग कहते है कि पी जाओ.

जवाब: गुस्सा.

सवाल 15- अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है, जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है.

जवाब: मील (Mile)

सवाल 16- एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है.

जवाब: माइकल फ्लेप्स

सवाल 17- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है.

जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है.

सवाल 18- ए, बी के पिता हैं लेकिन बी, ए का पुत्र नही है, यह कैसे संभव हो सकता है.

जवाब: बी, ए की पुत्री है.

सवाल 19- वो कौन है जिसके पास रात को तो सर होता है लेकिन दिन में नहीं होता

जवाब: तकिया.

सवाल 20- ऐसी कौन सी चीज है, जो सुबह में हरी, दोपहर में काली, शाम में नीली और रात में हरी दिखाई देती है.

जवाब: बिल्ली की आँख.

सवाल 21- कंप्यूटर की परमानेंट मेमोरी क्या कहलाती है.

जवाब: रोम (ROM) इसका पूरा नाम Read Only Memory होता है.

सवाल 22- रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है.

जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.

सवाल 23- वो क्या है जो आप नाश्ते में खा नही सकते हैं.

जवाब: डिनर नाश्ते के टाईम पर नाश्ता हीं तो करेंगे डिनर नहीं.

सवाल 24- भूख लगे तो खा लेते है, प्यास लगे तो पी लेते है और सर्दी लगे तो जला लेते है, बताओ क्या है मेरा नाम.

जवाब: बताईये ये क्या हो सकता है. अगर नहीं पता तो हम बता देते है कि इसका जवाब नारियल है. जिसे हम खा भी सकते है, पी भी सकते है और जला भी सकते है.

सवाल 25- वह कौन है, जो हमेशा पीटने के लिए हीं बना है.

जवाब: ढोल

सवाल 26- वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है.

जवाब: स्ट्रॉबेरी.

सवाल 27- वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है.

जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है.

सवाल 28- उत्तरी ध्रुव पर एक घर में 4 दीवारें है और चारों दीवार दक्षिण दिशा की तरफ है, उस घर के चारो ओर एक भालू चक्कर लगा रहा है, तो भालू का रंग क्या है.

जवाब: सफेद चूँकि भालू उत्तरी ध्रुव पर है और वहाँ के भालुओं का रंग सफेद होता है.

सवाल 29- ऐसा कौन सा सवाल है, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है.

जवाब: समय क्या हुआ है.

सवाल 30- ग्रैंड मास्टर का प्रयोग किस खेल में किया जाता है.

जवाब: शतरंज ग्रैंड मास्टर का प्रयोग शतरंज के सभी मैच जीतने वाले खिलाड़ी के लिए उपाधि के रूप में किया जाता है.

सवाल 31- अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे.

जवाब: सर मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिल सकता.

सवाल 32- सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा है.

जवाब: अँधेरा नहीं देखा.

सवाल 33- यह है कि सूर्य को ग्रहण कैसे और क्यों लगता है.

जवाब: चंद्रमा जब सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है, तो इस स्थिति में सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती हैं. इसे सूर्य ग्रहण या पूर्ण सूर्य ग्रहण कहा जात

सवाल 34- विश्व का पहला विश्व कप किस देश ने जीता.

जवाब: वेस्टइंडीज ने पहला विश्व कप जीता

सवाल 35- रानी झांसी ट्रॉफी किस खेल में प्रदान की जाती है.

जवाब: क्रिकेट रानी झांसी ट्रॉफी क्रिकेट खेल में प्रदान की जाती है.

सवाल 36- पीकॉक एक पक्षी है लेकिन वह अंड नहीं देता, फिर उसके बच्चे कहां से आते हैं.

जवाब: अंडे पीकॉक नहीं पीहैन देती है, और अंडों से उनके बच्चे निकलते हैं.

सवाल 37- अरुण टीना के पिता है तो अरुण टीना के पिता का क्या है.

जवाब: नाम

सवाल 38- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री का नाम क्या है.

जवाब: पंडित जवाहर लाल नेहरू

सवाल 39- क्रिकेट के एक ही ओवर में छह गेंद में छह विकेट लेने वाला दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी कौन सा है.

जवाब: आस्ट्रेलिया के एल एड कैरी जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते वक्त 6 गेंद में 6 विकेट लिए थे एवं यह दुनिया की एकमात्र गेंदबाज है.

सवाल 40- लवली सिंह पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ है, फिर वह पाकिस्तानी नहीं हैं.

जवाब: 1947 से पहले पैदा हुआ था. उस वक्‍त विभाजन नहीं हुआ था इसलिए वो भारतीय है

सवाल 41- ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पास रिंग तो है मगर पहनने के लिए ऊँगली नहीं है.

जवाब: मोबाईल

सवाल 42- इंग्लिश अल्फाबेट में कौन सा अक्षर सबसे आखरी में शामिल किया गया.

जवाब: J अल्फाबेट सबसे अल्फाबेट के अक्षरों में सबसे अंत में शामिल किया गया था.

सवाल 43- इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है. कैसे

जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.

सवाल 44- ऐसा कौन सा वाहन है, जो आपके ऊपर से चला जाता है फिर भी आपको कुछ नहीं होता है.

जवाब: हवाई जहाज.

सवाल 45- विश्व का कौन-सा पक्षी आकाश में सबसे अधिक ऊँचाई तक उड़ सकता है.

जवाब: रूपल ग्रिफॉन गिद्ध.

सवाल 46- सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

सवाल 47- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम बंद तो कर सकते है लेकिन खोल नहीं सकते

जवाब: अलार्म

सवाल 48- भारत की पहली मुख्यमंत्री कौन थी.

जवाब: भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती सुचेता कृपलानी थी.

सवाल 49- किस देश में भारत के एक रुपए की कीमत ₹316 होती है.

जवाब: वियतनाम यह कीमत बदलती रहती है परंतु एक अनुमानित तौर पर लगभग 300 से 330 के बीच होती है.

सवाल 50- पहली भारतीय जिसने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया।

जवाब: रीटा फारिया.

सवाल 51- आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो.

जवाब: ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.

सवाल 52- गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है.

जवाब: लाल रंग.

सवाल 53- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

जवाब: अंडा

सवाल 54- ISI की फुलफॉर्म क्या है.

जवाब: इंडियन स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूशन.

सवाल 55- यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे.

जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं.

सवाल 56- फूलों की घाटी कहाँ स्थित है.

जवाब: उत्तराखंड.

सवाल 57- ऐसा क्या है, जिसके हाथ पैर नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी वो चढ़ती और उतरती है.

जवाब: शराब

सवाल 58- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा.

जवाब: नांग डू नॉट पंच मी.

सवाल 59- चाय को हिंदी में क्या कहते हैं.

जवाब: पहाड़ी जड़ी बूटी जिसमें चीनी के साथ दूध का पानी मिला होता है.

सवाल 60- कोई ऐसे अनाज का नाम बताइए, जिसका नाम एक तीर्थस्थल के नाम पर हो और वहाँ पर दुनिया भर से लोग जाते है

जवाब: मक्का

 

यह भी पढ़े

  • लड़कियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
  • लड़कों के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य
  • मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
  • भारत के बारे में रोचक तथ्य
  • विश्व के बारे में रोचक तथ्य
  • इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
  • विज्ञान के बारे में रोचक तथ्य
  • थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी
  • प्रेम और आकर्षण से जुड़े रोचक तथ्य
  • मानसिक क्षमता सवालों के जवाब
  • शिवाजी महाराज के बारे में रोचक तथ्य
  • भारतीय कृषि के बारे में रोचक तथ्य
  • 200+ मजेदार रोचक तथ्य
  • क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य
  • खुद के बारे में रोचक जानकारी
  • पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
  • सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
  • हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
  • मानव व्यवहार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य

Post Title: Dimagi Sawal Jawab – 60 दिमागी सवाल जवाब इन हिंदी

Related

Filed Under: Interesting facts, General Knowledge

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • How to Buy Product on IndiaMART Easily
  • Poha Making Machine: Start a Profitable Business Today
  • Chips Making Machine – पूरा गाइड: कीमत, फीचर्स, और खरीदने का तरीका
  • Automatic/Semi-Automatic Poha Making Machine – Features and Price Range
  • UPPSC RO ARO Prelims Result 2025 Out – Download Result PDF

Categories

Copyright © 2026 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us