• Job and Career
    • Job Preparation
    • Educational
  • GK
  • Interesting facts
  • Tech
  • Govt Schemes
  • Health

Job Kaise Paye

Job and Career : GK in Hindi : Facts in Hindi




यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from YouTube

22/09/2024 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from YouTube) – दोस्तों इस लेख में हम ‘YouTube से पैसे कैसे कमाए’ से संबंधित विस्तृत जानकारी देने वाले हैं. यदि आप विडियो बनाने के शौक़ीन है और विडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है यानी आप YouTube से पैसे कैसे कमाए से संबंधित जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए - How to earn money from YouTube
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Contents hide
1 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye
2 यूट्यूब क्या है – What is YouTube
3 यूट्यूब कैसे काम करता है – How YouTube works
4 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye
5 YouTube से पैसे कमाने के लिए YouTube की शर्त
6 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube से पैसे कमाने के तरीके
7 Google Adsense
8 Affiliate Marketing
9 Sponsorship
10 यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये – How to make channel on YouTube
11 यूट्यूब पर एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं – How much do you get paid for liking on YouTube
12 YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है – who makes the most money on YouTube
13 Conclusion
14 Related

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि YouTube पर हमें अच्छे अच्छे वीडियो देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते है कि हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते है. यदि आप इस बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते है तो यह लेख आपके लिए ही है. क्योंकि इस लेख में हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (How to earn money from YouTube) से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से देने जा रहे है.

हम में से बहुत से लोग ‘घर बैठे पैसे कैसे कमाए‘ से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर खोजते रहते है, उनके लिए यह लेख काफी उपयोगी साबित हो सकता है. साथ ही यह लेख उन लोगो के लिए भी उपयोगी होगा जो लोग ‘मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए‘ से संबंधित जानकारी इंटरनेट पर खोजते रहते है.

यह लेख विशेष रूप से वीडियो क्रिएटर्स के लिए है, जो लोग वीडियो बनाकर ‘YouTube Se Paise Kaise Kamaye‘ से संबंधित जानना चाहते है, जो लोग YouTube से पैसे कमाना चाहते है.

तो चलिए बिना समय गवाये आगे बढ़ते है और YouTube से पैसे कैसे कमाए या YouTube से पैसे कमाने के तरीके जानते है. लेकिन उससे पहले हम आपको यूट्यूब क्या है (What is YouTube) से संबंधित जानकारी से परिचित कराते है.

 

यूट्यूब क्या है – What is YouTube

यूट्यूब इंटरनेट की दुनिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम है. यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो देखने के साथ-साथ अपने वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं.

आज के समय YouTube लगभग सभी के स्मार्टफोन में मौजूद है और वे इसका इस्तेमाल भी जरुर करते होंगे, क्योंकि यूट्यूब का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है.

यह इस्तेमाल करने में इतना आसान है कि इसका इस्तेमाल बच्चे से लेकर बूढ़े तक बहुत ही आसानी से कर रहे है. एक अनुमान के अनुसार, दुनिया के करीब 4 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है और उनमें से 95 प्रतिशत लोग YouTube का इस्तेमाल कर रहे है.

वर्तमान में YouTube, गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है. क्योंकि वर्तमान में लोग गूगल के बाद अपनी समस्या का समाधान यूट्यूब पर खोज रहे है.

यूट्यूब (YouTube) को फरवरी 2005 में PayPal के तीन कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम द्वारा बनाया गया था. जिसे Google ने नवंबर 2006 में US$1.65 बिलियन में खरीदा था.

यह अब Google E के स्वामित्व में है और इसे Google की सेवाओं में ही गिना जाता है. अब यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन चूका है और इस पर रोजाना लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं.

शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म को बनाने का मकसद यह था कि लोग इसके किसी भी वीडियो को एक दूसरे से शेयर कर सकें. लेकिन यह कमाई का इतना बड़ा जरिया बन जाएगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

वर्तमान में Youtube लाखो लोगों को रोजगार प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म बन चूका है. यानी Youtube के जरिये लाखो लोग कमाई कर अपना गुजारा कर रहे है और दिन-ब-दिन इनकी संख्या बढ़ ही रही है.

 

यूट्यूब कैसे काम करता है – How YouTube works

यूट्यूब एक Video Sharing platform हैं, जो Google द्वारा चलाई जाने वाली Video service है. जिसमें यूजर अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को अपलोड करते है और लोग उन्हें देखते हैं. आप YouTube पर अपने वीडियो फ्री में पब्लिश कर सकते हैं.

अगर आपका अपलोड किया गया वीडियो बहुत अच्छा है, ज्ञानवर्धक या इंटरेस्टिंग है, तो उसे ज्यादा लोग देखेंगे. आप YouTube पर जितने चाहे उतने विडियो अपलोड कर सकते है.

यूट्यूब विडियो पर जो विज्ञापन (Ads) दिखाई देते है, वो विज्ञापन विज्ञापनदाता (Advertiser) के द्वारा लिए गए विज्ञापन होते है. गूगल विज्ञापनदाता से वो विज्ञापन दिखाने के लिए (Google ads के जरिये) पैसे लेता है और उन्हें यूट्यूब विडियो पर दिखाता है.

विज्ञापनदाता से लिए गए पैसो में से गूगल यूट्यूबर को 55% देता है और 45% खुद रखता है. यूट्यूबर (YouTuber) यानी जो विडियो पब्लिश करते है, जिनके वो विडियो होते है, वो लोग.

इस तरह YouTube खुद भी कमाता है और Video creaters को भी कमाने का मौक़ा देता है. YouTube से पैसे कमाने के लिए यूजर्स YouTube की कुछ शर्ते माननी पड़ती है और कुछ आवश्यकताए पूरी करनी होती है.

जिसके बाद YouTube यूजर्स की Videos पर विज्ञापन (Ads) दिखाना शुरू कर देता है, जिससे यूजर्स यानी यूट्यूबर की कमाई शुरू हो जाती है. इस तरह YouTube और YouTuber दोन्ही ही कमाई करते है.

 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आपका यह शौक आपके कमाई का जरिया बन सकता है. यहां पर हम ‘YouTube से पैसे कैसे कमाए’ से संबंधित बात कर रहे है. तो आइये स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ते है और जानते है कि YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते है, YouTube से कमाई कैसे की जाती है, इस बारे में सविस्तर जानकारी.

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा, साथ ही अपने विडियो को बेहतर बनाने के लिए आपको मेहनत भी करनी होगी, ताकि आपका बनाया गया विडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके.

जितने अधिक लोग आपके वीडियो देखेंगे, उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी. इसलिए विडियो ऐसे बनाइएं कि लोग इसे देखने पर मजबूर हो जाएं और आपके विडियो शेयर भी करे.

अगर ऐसा हो गया तो यकीन कीजिये आपको एक Successful YouTuber बनने से कोई नहीं रोक पायेगा, और उस समय आपकी कमाई भी काफी अच्छी रहेगी.

इसलिये ऐसे विडियो बनाने का प्रयास करे जो ज्ञानवर्धक हो, जो काफी दिलचस्प हो, जिन्हें लोग अधिक देखना पसंद करते है. यदि आप Boring videos बनायेंगे तो आपके विडियो को ज्यादा लोग नहीं देखेंगे.

इसलिए अच्छे और बढ़िया वीडियो बनाए और विडियो को बेहतर बनाने का प्रयास करे, तभी आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और आपको एडसेंस (Adsense) से अप्रूवल भी मिलेगा, जिससे आपके विडियोज पर विज्ञापन (Advertisement) दिखने शुरू होंगे और आपकी कमाई शुरू हो जायेगी.

 

YouTube से पैसे कमाने के लिए YouTube की शर्त

दोस्तों YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए यानी पैसे कमाने के लिए YouTube द्वारा एक शर्त रखी गई है. वो शर्त है- YouTube channel पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर.

अगर आपके YouTube channel में 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है और 1000+ सब्सक्राइबर हो जाते है, तब आपको Youtube channel की सेटिंग में जाकर Monetization को On करना होता है. उसके बाद आपके YouTube channel पर अपलोड विडियोज पर विज्ञापन (Advertisement) दिखने शुरू हो जाते है.

जैसे ही विडियोज पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जाते है, वैसे ही आपकी कमाई शुरू हो जाती है. Monetization को On करने के बाद आपको Gmail account का इस्तेमाल करके Google adsense में Account बनाना होता है, जहाँ आप YouTube channel से होने वाली कमाई देख सकते है और उसे अपने Bank account में ले सकते है.

गूगल Adsense account में दिखाई देने वाली YouTube channel की कमाई Bank account में लेने के लिए आपको अपने Google adsense account में जाना है और वहां Payment आप्शन में अपना Bank account, Bank या Branch का Swift code और आपकी कुछ जरुरी डिटेल डालना है.

उसके बाद जब भी आपके YouTube channel से 100 डॉलर की कमाई होगी, तो वो कमाई सीधे आपके Bank account में महीने के 21 तारीख को भेजी जायेगी. यह कमाई आपके Bank account में महीने के 23 तारीख से 30 तारीख के अंदर प्राप्त हो जाती है.

 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों अब हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल हर बड़ा YouTuber करता है, इन तरीको से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

Google Adsense

  • Google Adsense की बात करें तो हर YouTuber पैसे कमाने के लिए इसका उपयोग करता है. अगर आप भी YouTube से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने YouTube channel को Monetize करना होगा.
  • सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल के सेटिंग में जाकर Monetization को On करना होगा.
  • इसके बाद आपको Gmail का इस्तेमाल करके Google adsense में अकाउंट बनाना है.
  • जब आपका चैनल Monetize हो जाएगा, तो आपके वीडियोज पर Ad’s दिखने लगेंगे.
  • जितने अधिक लोग आपका वीडियो देखेंगे, आपकी कमाई उतनी ही अधिक होगी.
  • आपके Youtube video से कमाए गए पैसे आपके Google adsense account में आते हैं, जिसे आप अपने Bank account में ले सकते हैं.

Affiliate Marketing

  • Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने विवरण में किसी भी ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनी के उत्पाद का एफिलिएट लिंक देना होगा.
  • इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर जाकर कोई प्रोडक्ट खरीदेगा, तो उससे आपको कमीशन मिलेगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको Amazon, Flipkart, Misho जैसी किसी भी ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनी के Affiliate Program से जुड़ना होगा.
  • अभी आप जिस Product को बेचना चाहते हैं उसका Affiliate link बनाएं.
  • अब अपने video में उस product के बारे में बताएं, और उस product का Affiliate link अपने description box में दें.
  • अगर कोई उस link पर जाकर उस product को खरीदता है तो आपको commission का पैसा मिलेगा.
  • ऐसे लिंक आपको हर YouTuber के description box में मिल जाएंगे.

Sponsorship

  • दोस्तों जैसे ही आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं और आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर हो जाता है. और आपको sponsorship मिलती है. जिसके लिए आपको अच्छी खासी रकम अदा की जाती है.
  • आपका चैनल जितना लोकप्रिय होगा, आपको sponsorship और पैसा उतना ही अधिक मिलेगा.
  • YouTube (यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए) से पैसे कमाने के लिए Sponsorship एक बहुत अच्छा तरीका है, इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करके subscriber base बढ़ाना होगा.
  • क्योंकि Sponsorship के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास 5000 subscriber होने चाहिए.
  • इस लेख How to earn money from YouTube (यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए) में, हमने उन सभी तरीकों के बारे में बताया है जो हर YouTuber पैसे कमाने के लिए उपयोग करता है.
  • लेकिन इनमें से Google Adsense YouTube से पैसे कमाने का मुख्य स्रोत है.

 

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये – How to make channel on YouTube

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या फोन के ब्राउजर में जाना है, सर्च बॉक्स में youtube.com टाइप करें.
  • YouTube वेबसाइट ओपन होने के बाद ऊपर Right साइड की ओर आपको Sign In  का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, और अपने जीमेल अकाउंट की मदद से लॉगिन करें.
  • लॉग इन करने के बाद आपको सबसे ऊपर अपने जीमेल अकाउंट में फोटो दिखाई देगी.
  • आपको उस आइकन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने कई विकल्प होंगे.
  • आपको वहां “Your Channel” पर क्लिक करना है.
  • Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  • जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करना है.
  • अब अगले पेज में उपलब्ध चैनल विकल्पों में से आपको अपने व्यवसाय या पसंद के अनुसार अपने YouTube चैनल के नाम का चयन करना होगा.
  • YouTube Channel Ka का नाम  सेट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे “Create” बटन पर क्लिक करना है, और क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा.
  • इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं.

 

यूट्यूब पर एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं – How much do you get paid for liking on YouTube

दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल है, कि YouTube वीडियो को लाइक करने के कितने पैसे मिलते हैं.

आपको बता दें कि YouTube किसी वीडियो को लाइक करने के लिए एक पैसा भी नहीं देता है.

और अगर हम सबस्क्राइब करते हैं, तो हमें इसमें एक पैसा भी नहीं मिलता है.

लेकिन इसका एक फायदा यह भी है, कि अगर कोई आपके चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब या लाइक करता है.

तो हमें फायदा जरूर होता है, क्योंकि हम सभी जानते हैं, कि लाइक का मतलब क्या होता है,

अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर लाइक आ रहे हैं. तो हमें इसका लाभ मिलता है.

 

YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है – who makes the most money on YouTube

भारत में कई ऐसे क्रिएटर्स हैं, जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर महीने के लाखों रुपए कमाते हैं.

प्रत्येक youtuber अधिक से अधिक (यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए) पैसा कमाना चाहता है, और इसलिए वह YouTube पर वीडियो अपलोड करता है.

YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले youtuber की लिस्ट इस प्रकार है.

  1. Ajay Nagar
  2. Carry Minati
  3. Ashish Chanchlani
  4. Bhuvan Bam
  5. Amit Bhadana
  6. Gaurav Choudhary
  7. Vivek Bindra
  8. Nisha Madhulika
  9. Sandeep Maheshwari
  10. Harsh Behniwal

ये है भारत के टॉप 10 youtuber की लिस्ट में आने वाले लोग और हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं.

 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में मैंने यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – how to earn money from YouTube इससे संबंधित जानकारी दी है, जो इस प्रकार है.

  • यूट्यूब क्या है? – What is YouTube?
  • Youtube कैसे काम करता है? – How YouTube works?
  • यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from YouTube
  • यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये – How to make channel on YouTube
  • Youtube पर एक लाइक के कितने पैसे मिलते हैं – How much do you get paid for liking on YouTube
  • YouTube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है – who makes the most money on YouTube

दोस्तों इस लेख में मैंने यू ट्यूब से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from YouTube से संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है, मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

तो अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होती है, तो इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.

और पढ़े….

Market cap क्या है?

पत्रकार कैसे बनें?

flim director kaise bane?

ATM का FULL FORM क्या है?

साइंटिफिक असिस्टेंट कैसे बने?

रोना आँखो के लिए अच्छा है या बुरा?

Related

Filed Under: Business idea Tagged With: how to make money from youtube, what is youtube, youtube, youtube channel, youtube se paise kaise kamaye, youtube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है, यूट्यूब क्या है, यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Government Job 2025: Vacancy for Research Associate at Allahabad High Court – Apply Now!
  • Assam Rifles Tradesman Recruitment 2025: Apply Now for 10th Pass Candidates
  • Bihar Police Constable Recruitment 2025: Bihar Police Direct Recruitment
  • RRB Ticket Collector Recruitment 2025: New Ticket Collector Vacancies in Railways! Applications Open for 11,250 Posts – Apply Now
  • Plenty of career opportunities in the field of AI! Discover the various job roles available.

Categories

Copyright © 2025 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us