• Job and Career
    • Job Preparation
    • Educational
  • GK
  • Interesting facts
  • Tech
  • Govt Schemes
  • Health

Job Kaise Paye

Job and Career : GK in Hindi : Facts in Hindi




क्रिकेट के बारे में 110+ रोचक तथ्य – Cricket ke bare me rochak tathya

22/09/2024 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य : Cricket ke bare me rochak tathya – अगर आप क्रिकेट के दीवाने है, तो यह लेख आपके लिए ही है. क्योंकि इस लेख में हम आपको क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about cricket in hindi) से संबंधित जानकारी देने जा रहे है, यकीनन यह आपको बहुत ही रोचक लगेगा.

तो चलिए अब बिना समय गवाएं आगे बढ़ते है और क्रिकेट के बारे में दिलचस्प तथ्य (Amazing facts about cricket) से आपको परिचित कराते है.

 

Contents hide
1 क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य (Cricket ke bare me rochak tathya)
2 यह भी पढ़े
3 Related

क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य (Cricket ke bare me rochak tathya)

1. साल 1974 में 7 जून के रोज क्रिकेट के महाकुंभ पहले विश्व कप की शुरुआत हुई थी.

2. क्रिकेट, जिसे आप इतना प्यार दे रहे हैं, की शुरुआत 16वीं सदी में दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के देश से हुई थी.

3. क्रिकेट का मूल नाम गोल गट्टम लक्कड़ पट्टम दे दना दन प्रतियोगिता है.

4. क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट (68 बार) हुए है.

5. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक कमाल का संयोग हुआ, अफ्रीका को 11,11,11 तारीख को 11 बजकर 11 मिनट पर जीतने के लिए 111 रन चाहिए थे ! ये क्रिकेट का सबसे रोचक तथ्य है.

6. पहले क्रिकेट के एक ओवर में चार गेंद हुआ करते थे लेकिन 1889 में एक ओवर में 4 गेंद से बढ़ाकर 5 गेंद कर दिया गया और 1922 में 1 ओवर 8 गेंद का कर दिया गया लेकिन 1947 के बाद एक ओवर में 6 गेंद कर दिया गया.

7. क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था.

8. MARYLEBONE CRICKET CLUB यानी MCC की शुरुआत सन 1760 में हुई थी.

9. साल 1979 में पहली बार LBW (LEG BEFORE WICKET) का नियम बनाया गया था.

10. क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी, दुनिया का पहला क्रिकेट क्लब हैम्बल्डन में 1760 के दशक में बनाया गया.

11. क्रिकेट का पहला एक दिवसीय मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सन 1971 में खेला गया था.

12. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सीडल के नाम अपने जन्मदिन पर अन्तराष्ट्रीय मैच मे हैट, ट्रिक लेने का रिकॉर्ड है, 25 नवंबर 2010 को ब्रिस्बेन मे इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बना.

13. सन 1779 में पहली बार LBW का नियम लाया गया.

14. वेस्टइंडीज क्रिकेट प्लेयर (Leslie Hylton) एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें मर्डर के अपराध में फांसी पर चढ़ाया गया था.

15. पहले क्रिकेट में बॉल को बैट से हिट करने पर ही रन लिया जा सकता था, इसी वजह से अधिक रन कोई भी खिलाड़ी नही बना पाता था, इसी कारण 1870 में चौके की शुरुआत हुई थी, जिसमे बॉल बाउंड्री पर लगते ही 4 रन मिलते हैं.

16. सन 2017 में अफगानिस्तान भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का हिस्सा बना.

17. राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज है.

18. भारतीय स्पिनर बापू नदकर्णी के नाम 21 ओवर लगातार डालने का रिकॉर्ड है ये रिकॉर्ड उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 1964 मे बनाया, 32 ओवर 27 मेडन 5 रन 0 विकेट.

19. क्रिकेट को हिंदी में लंबे दंड गोल पिंड, फेक मार,घर प्रतियोगिता कहा जाता है.

20. श्रीलंका के महेला जयवर्धने एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक लगाए हैं.

21. क्रिकेट के अंदर 42 किस्म के नियम और कानून उपलब्ध है.

22. क्रिकेट में पीच की लंबाई करीब 20 मीटर और बॉल का वजन 1200 ग्राम के करीब होता है.

23. क्रिकेट में स्टंप की ऊंचाई 28 इंच और बात की ऊंचाई 38 इंच के करीब होती है.

24. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है.

25. क्या आप जानते थे की क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आई .सी .सी है जिसका मुख्यालय 1 अगस्त 2005 से दुबई में है पहले यह लॉडर्स में था.

26. सौरव गांगुली दुनिया के ऐसे इकलौते कप्तान है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाए है.

27. न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन और भारत के बी एस चंद्रशेखर दोनों ने अपने क्रिकेट करियर मे रनों से ज्यादा विकेट लिए, क्रिस मार्टिन -233 विकेट, 123 रन बी एस चंद्रशेखर 247 विकेट,167 रन.

28. वर्ल्ड कप के एक मैच में भारत को 335 रन बनाने थे और सुनील गावस्कर ने ओपनिंग पर आकर 174 बाल में मात्र 36 रन बनाए.

29. क्रिकेट की दुनिया में टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का अटूट रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (400) के नाम हैं.

30. सन 1990 में, इम्पीरियल क्रिकेट कांफ्रेंस के नाम से एक कमिटी का गठन हुआ, जिसके बाद 1965 में इसका नाम इंटरनेशनल क्रिकेट कांफ्रेंस” हो गया और 1981 में, इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल, रख दिया गया.

31. क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी, लेकिन आज तक इंग्लैंड ने एक भी विश्व कप नहीं जीता है, लेकिन 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता.

32. क्या आपको पता है की क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए सैलिक्स परफ्यूरिया लकड़ी का प्रयोग किया जाता है सबसे अच्छा बल्ला शरपत पेड़ की लकड़ी से बनाया जाता है.

33. महिला क्रिकेट मैच में जिस बॉल का उपयोग किया जाता है उसका वजन पुरुष क्रिकेट मैच के बॉल से कम होता है.

34. इंग्लैंड के विलफ़्रेड रोड्स ने अपने प्रथम श्रेणी करियर मे ही 4204 विकेट लिए और 39969 रन बनाए, है न कमाल का खिलाड़ी.

35. सौरभ गांगुली अकेले भारतीय हैं जिन्होंने लगातार चार बार मैन ऑफ दा मैच” खिताब जीता है.

36. क्रिकेट में प्रथम अंतरराष्ट्रीय मैच साल 1984 में यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा के बीच खेला गया था.

37. ग्रैमी स्मिथ, जो अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, जो एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में 100 टेस्ट मैच खेले.

38. बल्ले की अधिकतम लंबाई 96.52 सेमी (38 इंच) और चौड़ाई 10. 8 सेमी (4.25) स्टंप की लंबाई 70 सेमी होती है.

39. विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज चार हजार, पांच हजार, छ: हजार, सात हजार, आठ हजार और नौ हजार अन्तर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है.

40. इंग्लैंड के ही सर जैक हॉब्स ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर मे 199 शतक बनाए है जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

41. वीरेंद्र सहवाग का T-20 में सबसे बड़ा स्कोर 119, वनडे में 219, टेस्ट में 319 है.

42. इंडिया में Cricket खेल का आरंभ 1932 में SECOND WORLD WAR से पूर्व हुआ था.

43. जब क्रिकेट में थर्ड अंपायर का नियम आया, तो थर्ड अंपायर का पहला आउट फैसला सचिन तेंदुलकर के लिए था.

44. 27 नवंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड के बीच पहली बार दिन रात का टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से एडिलेड में खेला गया था.

45. क्रिस गेल, टेस्ट मैच की पहली गेंद पर Sixer लगाने वाले दुनिया के पहले एकमात्र बल्लेबाज है.

46. 60 ओवर के वनडे वर्ल्ड कप 1975 के एक मैच मे भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जी ने 174 गेंदों मे मात्र 36 रन बनाए, ये वनडे की सबसे धीमी पारी थी.

47. रवि शास्त्री और M.L जयसिम्हा ही ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में पांचो दिन बल्लेबाजी की है.

48. क्या आपको पता है साउथ अफ्रीका को साल 1970 से 1992 तक क्रिकेट से हटा बैन दिया गया था.

49. सबसे कम रन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के एक खिलाड़ी चामिंडा वास के नाम है, जिन्होंने 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे.

50. क्रिकेट की भिभिन शब्दावली है जैसी बॉलर, फिल्डर, हिट विकेट, चाइनामैन, बैट्समैन, बॉलर, छक्का, चौका ,वाइट ,स्विंग ,स्ट्रोक, कवर , गली , लेग स्पिनर, ओवर थ्रो ,ओवर वाइट आदि है.

51. भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान अकेले ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाई है.

52. इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लकेर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच मे 19 विकेट लिए, पहली पारी मे 9 और दूसरी पारी मे 10 विकेट.

53. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला रन ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज चार्ल्स बैनर मैन ने बनाया था.

54. क्रिकेट में प्रथम विश्व कप ( World Cup ) साल 1975 में ENGLAND में खेला गया था.

55. 2007 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने उस दिन लगातार 4 विकेट लिए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

56. 1996 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें शाहिद आफरीदी ने क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया था.

57. क्रिस गेल को टी20 का बादशाह कहा जाता है क्योंकि क्रिस गेल अब तक 318 टी20 मैचों में 801 छक्के लगा चुके है क्रिस गेल एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो टेस्ट मैच की पहले गेंद पर छक्का लगा सके हैं.

58. भारत एक ऐसा देश है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर तीनों फॉर्मेट का विश्व कप जीता हुआ है.

59. श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने एक मात्र बल्लेबाज है, जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास मे सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मे शतक लगाया है.

60. क्या आप जानते हैं शाहिद अफरीदी ने 1996 में जिस बैट से सबसे तेज वनडे सेंचुरी मारी थी वह सचिन तेंदुलकर का था.

61. श्री लंका के खिलाड़ी ‘शमीन्दा एरंगा’ इकलौते ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20 के पहले ओवर में विकेट लिए हैं.

62. भारत में क्रिकेट खेल की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध से पहले 1932 में हुई थी.

63. क्रिकेट खेलने वाले को रणजी ट्रॉफी ,ईरानी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी ,रानी झांसी ट्रॉफी ,नायडू ट्रॉफी ,आदि इस क्षेत्र में दी जाती है.

64. सचिन तेंडुलकर विश्व कप मैचों में 8 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके है.

65. डर्क नैनिस एक तेज गेंदबाज है जो की नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है.

66. तीसरे अंपायर द्वारा निर्णय देने की शुरुआत 1992 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई श्रृंखला के साथ हुई.

67. पहली बार शतक बनाने का रिकॉर्ड ENGLAND के डेनिस एमिस के नाम है, इन्होंने 103 रन बनाया था.

68. अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट परिषद की शुरुआत 1958 में हुई थी.

69. क्रिकेट खेल के अनुसार इस खेल को दो टीमों में खेला जाता है, और प्रत्येक एक टीम में 11 प्लेयर होते है.

70. अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात करे तो इंजमाम उल हक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिसने पहली बार पहली बॉल पर विकेट लिया था.

71. महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने अपने पूरे क्रिकेट करियर मे मात्र 6 छक्के लगाए है.

72. खिलाड़ियों के कपड़ों को उनके नाम सहित रंगीन 1992 में किया गया.

73. इंग्लैंड से बैट्समैन Alec Stewart का जन्म 8-4-63 में हुआ था। और इन्होंने टेस्ट मैच कैरियर में 8463 रन बनाए हैं.

74. पहला महिला क्रिकेट विश्व कप 1973 में इंग्लैंड में खेला गया था.

75. क्रिकेट का सबसे प्रसिद्ध मैदान ओवल है, प्रत्येक टीम का उद्देश्य, दूसरी टीम से अधिक रन बनाना और दूसरी टीम के सभी खिलाड़ियों को आउट करना होता है.

76. वसीम अकरम दुनिया के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच और वन डे मैच दोनों में हैट्रिक बनाई हुई है.

77. लांस कलुजनर ,शोएब मालिक ,हसन तिलकरत्ने,अब्दुर रज्जाक ये खिलाड़ी ऐसे है जो वनडे मे 10 अलग अलग न. पर बल्लेबाज़ी कर चुके है.

78. 2003 में शोएब अख्तर ने पहली बार क्रिकेट इतिहास की सर्वाधिक गति जो की 100mph थी से गेंद फेंकी थी.

79. माइकल होल्डिंग वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 900 ओवर यानी 5473 बॉल वनडे में करवाया है, जिसमे से एक भी बॉल WIDE नही है.

80. सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है और सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है.

81. भारत में क्रिकेट का जनक रणजीत सिंहजी को कहा जाता है इन्हे रणजी के नाम से भी जाने जाते है इनका जन्म 10 सितंबर 1872 को गुजरात के काठियावाड़ के सरोदर गांव में हुआ था.

82. वी वी एस लक्ष्मन ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने कभी कोई विश्व कप मैच नही खेला है लेकिन इन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है.

83. सचिन तेंडुलकर अपने पूरे रणजी करियर मे मात्र एक बार बिना खाता खोले डक पर आउट हुए है और गेंदबाज थे भुवनेश्वर कुमार.

84. हर्शल गिब्स अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक दिवसीय मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं 2007 के वर्ल्ड कप में उन्होंने यह कारनामा हालैंड के विरुद्ध किया था.

85. सबसे ज्यादा रन 18,426, सबसे ज्यादा वनडे मैच 463, सबसे ज्यादा शतक 49, सबसे ज्यादा अर्धशतक 96, का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.

86. मुथैया मुरलीधरन एक श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे मैचों में कुल 534 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लिए हैं.

87. रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने तीन बार डबल शतक लगाए है, इनका पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगा था, और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लगा था, तीसरा दोहरा शतक 13 दिसंबर, 2017 में भी श्रीलंका के खिलाफ ही लगा था.

88. राहुल द्रविड के नाम पर चिन्नस्वामी स्टेडियम उनके सम्मान मे एक दीवार बनाई गई जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे 10000 रन पूरे किए, जिसका उद्घाटन सचिन तेंडुलकर ने किया था.

89. सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ का है जिन्होंने 71 विकेट वर्ल्ड कप में चटकाए थे.

90. वनडे में सबसे ज्यादा चौके (रिकॉर्ड) सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं, पूरे 2,016 चौके, और सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड साहिद अफरीदी के नाम है, इन्होंने पूरे 351 छक्के मारे हैं.

91. महिला जयवर्धने एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल में शतक बनाया है.

92. महेंद्र सिंह धोनी के पास सात नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए, सबसे अधिक 8 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

93. पूरे क्रिकेट के इतिहास मे मात्र एक नियम ऐसा है जो आज तक नहीं बदला गया और वो है 22 गज का पिच, पिच हमेशा आयताकार मे 22 यार्ड 20.22 मीटर का होता है.

94. 2007 का वर्ल्ड कप फाइनल बारिश के कारण 50 ओवर से घटाकर 38 ओवर का कर दिया गया था.

95. धोनी जिसको क्रिकेट का बेहद सफल कप्तान माना जाता है, इन्होंने अपनी कप्तानी से 2007 में T20, 2011 में विश्व कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी मतलब की ICC के तीनों ट्रॉफी जीते हैं.

96. 1995 में सचिन ने रोजा फिल्म देखने के लिए रूप बदल लिया था, लेकिन अचानक उनका चश्मा गिर गया और सभी ने उन्हें पहचान लिया, तब सचिन की शामत आ गई थी.

97. रिंकी पोंटिंग दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वर्ल्ड कप के सबसे अधिक यानी 46 मैच खेले है.

98. भारत के प्रवीण तांबे और श्रीलंका के इसुरु उड़ाना ये दोनों खिलाड़ियों ने 2 बाल मे हैट ट्रिक ली है प्रवीण तांबे ने आईपीएल मे और इसुरु उड़ाना ने सेंट्रल डिस्ट्रिक चैंपियन लीग मे.

99. रवि शास्त्री और एम एल जयसिम्हा के नाम लगातार 5 दिन तक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है.

100. सचिन 19 साल की उम्र में काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे.

101. सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला शतक 79 मैच खेलने के बाद लगाया था.

102. इंग्लैंड के खिलाड़ी विलफ़्रेड रोढ़स एक मात्र खिलाड़ी है जो की 52 साल की उम्र तक टेस्ट मैच खेले है और एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने जिम लकेर और अनिल कुंबले दोनों को 10 विकेट लेते देखा है.

103. अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में कम रन देकर 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

104. सचिन को अपने पहले वनडे शतक के लिए 79 मैचों का इंतजार करना पड़ा था.

105. टेस्ट क्रिकेट में गैर विकेट कीपर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है.

106. ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर ने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले है इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के एलीयस्टर कुक ने तोड़ा.

107. सन 1984 में मोहम्मद अजरुद्दीन ने 3 टेस्ट में 3 शतक लगाए थे.

108. सचिन अपने स्कूल के समय में दबंग बच्चे थे। किसी भी नए बच्चे को देखकर उसके मन में लड़ने का ख्याल आता और दादागिरी करते थे.

109. युवराज सिंह 2011 के वर्ल्ड कप मे 4 बार मैन ऑफ द मैच बने थे.

110. डॉन ब्रेड मैन को हिट विकेट आउट करने वाले एक मात्र गेंदबाज भारत के लाल अमरनाथ जी है.

111. सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, पद्म विभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

 

यह भी पढ़े

  • मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
  • भारत के बारे में रोचक तथ्य
  • विश्व के बारे में रोचक तथ्य
  • इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
  • खुद के बारे में रोचक जानकारी
  • पढ़ाई के बारे में रोचक तथ्य
  • सामान्य ज्ञान रोचक तथ्य
  • हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

Post Title: क्रिकेट के बारे में 110+ रोचक तथ्य – Cricket ke bare me rochak tathya

Related

Filed Under: GK, Interesting facts

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Government Job 2025: Vacancy for Research Associate at Allahabad High Court – Apply Now!
  • Assam Rifles Tradesman Recruitment 2025: Apply Now for 10th Pass Candidates
  • Bihar Police Constable Recruitment 2025: Bihar Police Direct Recruitment
  • RRB Ticket Collector Recruitment 2025: New Ticket Collector Vacancies in Railways! Applications Open for 11,250 Posts – Apply Now
  • Plenty of career opportunities in the field of AI! Discover the various job roles available.

Categories

Copyright © 2025 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us