Job & Business

One platform for jobs and business ideas

IIT College in India: देश के टॉप कॉलेज बदल देंगे जिंदगी

22/09/2024 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel Join WhatsApp Group

IIT College in India: 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स और उनके परिजन इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि आगे की पढ़ाई के लिए कहां दाखिला लिया जाए, जिससे करियर सेट हो जाए और अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल सके। तो आज हम आपको देश के 5 ऐसे चुनिंदा कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं..

TOP College: ये हैं देश के टॉप कॉलेज, बदल देंगे जिंदगी, लाखों-करोड़ों में मिलेगा पैकेज

  • Post Date/Update: 28/06/2024

IIT Colleges: देश के ये चुनिंदा कॉलेज ऐसे हैं, जिनका पिछला प्लेसमेंट रिकॉर्ड बताता है कि यहां से स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट लाखों-करोड़ों के पैकेज में हुए हैं। यह भी तय है कि इन कॉलेजों में एडमिशन मिलना आसान नहीं होता। अगर किसी तरह अपनी मेहनत से एडमिशन मिल गया, तो यह मानकर चलिए कि आपकी जिंदगी सेट हो जाएगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टॉप आईआईटी कॉलेजों की।

IIT Admissions: कैसे होता है इन कॉलेजों में एडमिशन

आईआईटी में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी का मैथ्स, केमिस्ट्री, और फिजिक्स से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद उसे जेईई मेन्स (JEE Mains) की परीक्षा पास करना आवश्यक है। जेईई मेन्स में सफल होने वालों को जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) की परीक्षा देनी होती है। इसकी मेरिट के आधार पर ही आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं, जिनमें करीब 17,385 सीटें हैं। आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ 93.2 से 100 पर्सेंटाइल के बीच होनी चाहिए।

किस आईआईटी में मिला कितने का पैकेज

आईआईटी में एक बार एडमिशन मिल जाने के बाद, यहां से अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट हो जाता है। आइए, एक नजर डालते हैं आईआईटी में हुए प्लेसमेंट पर।

1.आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)

सबसे पहले बात आईआईटी बॉम्बे की। आईआईटी बॉम्बे में इस साल, यानी वर्ष 2024 के कैंपस प्लेसमेंट में, एक स्टूडेंट को करीब 3.6 करोड़ रुपये तक का पैकेज मिला। इसे मंथली सैलरी के रूप में देखें तो लगभग 30 लाख रुपये प्रति माह होता है। इससे देखा जा सकता है कि यहां एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कितना शानदार पैकेज मिला है। इस साल के प्लेसमेंट में कई नामी-गिरामी कंपनियों ने हिस्सा लिया।

2.आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)

आईआईटी खड़गपुर में भी वर्ष 2024 में शानदार प्लेसमेंट हुआ। IIT Kharagpur के एक स्टूडेंट को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान करीब 2.68 करोड़ रुपये का पैकेज मिला। इसे महीने में बांटकर देखें तो तकरीबन 20 लाख रुपये महीने से अधिक की सैलरी हुई, यानी हर महीने 20 लाख से अधिक की सैलरी मिलेगी। यहां भी प्लेसमेंट करने के लिए गूगल (Google), एप्पल (Apple), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आदि कंपनियां आती हैं।

3.आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)

आईआईटी गुवाहाटी में इस बार के कैंपस प्लेसमेंट में एक छात्र को लगभग 2.40 करोड़ रुपये का पैकेज मिला। इसका मतलब है कि उसे हर महीने 20 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी। यहां भी काफी संख्या में देश-विदेश की नामी गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं, जिनमें गूगल (Google), एचपीसीएल (HPCL) आदि के नाम शामिल हैं।

4.आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)

अब बात आईआईटी रुड़की की। आईआईटी रुड़की में भी कई कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं। इस साल भी कई छात्रों के प्लेसमेंट हुए हैं, एक छात्र को तो यहां 2.05 करोड़ का पैकेज मिला है। इस तरह देखा जाए, तो उस छात्र को लगभग 1.70 लाख रुपये महीने की सैलरी मिलेगी।

Related

Filed Under: Job and Career

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • How to Buy Product on IndiaMART Easily
  • Poha Making Machine: Start a Profitable Business Today
  • Chips Making Machine – पूरा गाइड: कीमत, फीचर्स, और खरीदने का तरीका
  • Automatic/Semi-Automatic Poha Making Machine – Features and Price Range
  • UPPSC RO ARO Prelims Result 2025 Out – Download Result PDF

Categories

Copyright © 2026 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us