• Job and Career
    • Job Preparation
    • Educational
  • GK
  • Interesting facts
  • Tech
  • Govt Schemes
  • Health

Job Kaise Paye

Job and Career : GK in Hindi : Facts in Hindi




ATM का Full Form क्या है? जाने ATM से जुडी जानकारी हिंदी में

22/09/2024 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

ATM का FULL FORM क्या है, नमस्कार दोस्तों यदि आप ATM kya hai तथा ATM के बारे में और जानकारी जैसे – ATM का आविष्कार कब हुआ, ATM का सबसे पहले यूज़ कब हुआ, ATM का यूज़ सबसे पहले भारत में कहाँ और कब हुआ आदि जानकारियां पाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि इसके बारे में आपको पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो सकें.

दोस्तों देखा गया है कि internet पर ATM के बारे में बहुत सारे सर्च किए जाते हैं. जैसे- एटीएम का फुल फॉर्म, ATM kya hai, ATM ka use kaise kren, ATM ka itihas, ATM ka aavishkar kisne kiya, ATM se 1 bar me kitne paise nikal skte hai इत्यादि.

इसी को देखते हुए हमनें यह सोचा कि क्यों न हम ATM के बारे में एक लेख लिखे, जिसे पढ़ कर लोग इसके बारे में जानकारी हाशिल कर सकें. तो आईये दोस्तों हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं.

ATM का FULL FORM क्या है

Contents hide
1 ATM का full form क्या है – What is the full form of ATM
2 एटीएम का आविष्कार किसने किया – Who invented the ATM
3 ATM का full form और ATM की सबसे पहली स्थापना कब हुयी
4 ATM का यूज़ सबसे पहले भारत में कब हुआ – When was the first ATM used in India
5 ATM के बारे में जानकारी – History of ATM
6 ATM को लेने के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियां
7 ATM से एक बार में कितना पैसे निकाल सकते हैं
8 अंतिम शब्द – last word
9 Related

ATM का full form क्या है – What is the full form of ATM

  • Full form in English – automated teller machine
  • फुल फॉर्म इन हिंदी – स्वचलित गणक मशीन

ATM जिसके बारे आप सब परिचित तो होंगे ही, और होंगे भी क्यों नही. भारत में नोटबंदी के दौरान ATM के आगे लंबी-लंबी कतारे लगती थी उसे कोई भी नहीं भूल सकता. तो दोस्तों हम जिसके बारे में बात कर रहें हैं, क्या आपको उसके full form के बारे में पता है. यदि नहीं पता है तो मैं आपको बता दूँ की ATM का full form है automated teller machine है, जिसे हम हिंदी में स्वचलित गणक मशीन कहते हैं.

 

एटीएम का आविष्कार किसने किया – Who invented the ATM

ATM जिसका full form है automated teller machine, इसके आविष्कार के बारे में बात करें तो ATM का आविष्कार john Shepherd-barron के द्वारा सन् 1960 में किया गया था. जिनका जन्म ब्रिटिशकालीन भारत में 23 जून 1925 में, मेघालय शिलॉन्ग में हुआ था.

कहाँ जाता है कि john Shepherd-barron जब ATM का आविष्कार कर रहे थे, तब उन्होंने ATM का 6 digit का पिन रखे थे. लेकिन उनकी पत्नी के ये कहने पर की “6 digit का pin लोग सही से याद नही रख पाएंगे” तब उन्होंने 6 digit pin के जगह 4 digit का पिन बनाया. इसलिए आज के समय में भी ATM का पिन 4 digit का ही है.

 

ATM का full form और ATM की सबसे पहली स्थापना कब हुयी

एटीएम की स्थापना के बारे में बात करें तो, ATM की सबसे पहले स्थापना Barclays Bank द्वारा की गयी थी. इसे 27 जून 1967 को लंदन में स्थापित किया गया. तथा सबसे पहले ATM का यूज़ करने वाले आदमी प्रसिद्ध कॉमेडी अभिनेता रेग वर्नी है. जिन्होंने ही सबसे पहले ATM द्वारा cash निकाला था.

 

ATM का यूज़ सबसे पहले भारत में कब हुआ – When was the first ATM used in India

भारत में पहली बार एटीएम की स्थापना, एचएसबीसी (HSBC) बैंक ने की है. जिसका फुल फॉर्म हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कारपोरेशन (HONGKONG AND SHANGHAI BANKING CORPORATION) है.

इसके द्वारा ATM 1987 में मुम्बई में स्थापित किया गया था. आज से समय में देखा जाये तो भारत में आपको हर एक चौराहे पर ATM देखने को मिल जायेंगे, जिससे आप आसानी से कैश विड्राल कर सकते हैं.

 

ATM के बारे में जानकारी – History of ATM

ATM यानी automated teller machine. इसके अविष्कार के इतिहास के बारे में देखें तो सन् 1960 के दौरान इसका आविष्कार हुआ था. जिसके अविष्कारक john Shepherd-Barron थे. बहुत से लोग कहते हैं कि जब यह एटीएम का आविष्कार कर रहे थे तब यह एटीएम का पिन 6 डिजिट का रखना चाहते थे. लेकिन जब इनकी पत्नी ने कहा कि 6 डिजिट का pin लोगों को याद रखने में बहुत मुश्किल होगी, तब इन्होंने एटीएम के लिए 4 डिजिट pin का बनाया.

दोस्त ATM की सबसे पहले स्थापना 17 जून 1967 में लंदन के एक Barclays Bank ने किया था. जब यह एटीएम स्थापित हुआ था, तब लोग ATM को बैंकोंग्राफ के नाम से जानते थे. और इस ATM से सबसे पहले cash निकलने वाले आदमी प्रसिद्ध कॉमेडी अभिनेता रेग वर्नी थे.

दोस्तों जैसे-जैसे लोग इलेक्ट्रॉनिक युग में आने लगे वैसे-वैसे इन सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का विकास हर जगह होने लगा. आज के समय में देखा जाए तो हर जगह आपको ATM मशीन देखने को मिल जाएंगे, जिससे आप अपने ATM card से cash withdrawal कर सकते हैं.

आज के समय में देखा जाए तो ATM को लोग कई नामों से जानते हैं, जैसे- cash point,  bankomat, automated teller machine इत्यादि.

 

ATM को लेने के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियां

आइए हम आपको ATM card के सावधानियों के विषय में आपको बताते हैं, जिन को फॉलो करके आप अपने ATM को सुरक्षित रख सकते हैं तथा पैसों से होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं.

  1. अपने ATM PIN को सीक्रेट रखें तथा किसी को न बताएं तथा समय-समय पर अपने ATM PIN को बदलते रहे.
  1. अपने Card से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को ना दें. आज के समय में देखा जाए तो बहुत सारे लोग फोन कॉल करके लोगों से ATM से संबंधित जानकारी लेते हैं, और उनका पैसा निकाल लेते हैं. आप ऐसे लोगों के झांसे में न आये तथा अपने कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को ना दें.
  1. आपका ATM card गुम या चोरी हो जाने के तुरंत बाद बैंक में रिपोर्ट करें, ताकि आपके card को ब्लॉक किया जा सके. जिससे कोई भी आपके card से पैसे ना निकाल सके.
  1. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन है. तो थोड़ा ध्यान रखकर ऑनलाइन शॉपिंग करें, जो वेबसाइट सिक्योर हो उसी पर ही अपने card का पेमेंट के लिए यूज करें.

 

ATM से एक बार में कितना पैसे निकाल सकते हैं

बहुत लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार आप 1 दिन में 100 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

 

अंतिम शब्द – last word

दोस्तों आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “ATM का FULL FORM क्या है” आपको पसंद आई होगी. तथा इसके बारे में आपको शुरू से लेकर अंत तक जानकारी मिली होगी.

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो या यह पोस्ट आपके लिए यूज़फुल साबित हुआ हो, तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें तथा इससे संबंधित कोई भी सुझाव आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं.

Related

Filed Under: Tech

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Government Job 2025: Vacancy for Research Associate at Allahabad High Court – Apply Now!
  • Assam Rifles Tradesman Recruitment 2025: Apply Now for 10th Pass Candidates
  • Bihar Police Constable Recruitment 2025: Bihar Police Direct Recruitment
  • RRB Ticket Collector Recruitment 2025: New Ticket Collector Vacancies in Railways! Applications Open for 11,250 Posts – Apply Now
  • Plenty of career opportunities in the field of AI! Discover the various job roles available.

Categories

Copyright © 2025 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us