Job & Business

One platform for jobs and business ideas

Market cap क्या है | What is market cap in hindi

22/09/2024 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel Join WhatsApp Group

Market cap क्या है? मार्केट कैप के बारे में जानकारी – दोस्तों यदि आप share market में interested है, तथा share market के बारे में एक अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आपने कभी ना कभी market capitalization शब्द का नाम जरूर सुना होगा, इसे सामान्यतः लोग market cap के नाम से जानते हैं.

यह डाटा किसी भी कंपनी या फर्म में निवेश करने से पहले देखे जाने वाला एक महत्वपूर्ण डाटा है, जिसे हर एक निवेशक इस डाटा को एनालाइज करता है तथा तब जाकर उस कंपनी या फर्म में अपना पैसे निवेश करता है.

यदि आप भी market capitalization के बारे में जानना चाहते हैं तो, आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप Market cap kya hai इसके बारे में जान सकें.

Market cap क्या है – what is market cap in hindi

what is market cap?

market cap की बात करें तो, market cap का सीधा संबंध किसी कंपनी के मार्केट की पूरी वैल्यू से है.

जिसे उस कंपनी द्वारा जारी किया गया शेयर की संख्या और मार्केट में चल रही उसकी शेयर के प्राइस से गुणा करके निकाला जाता है.

इससे उस कंपनी की market cap का पता चल जाता है.

जिससे हर निवेशक को उस कंपनी के फ्यूचर का अंदाजा लग जाता है, कि यह कंपनी फ्यूचर में चलेगी या नहीं चलेगी या हमें इस कंपनी में पैसा लगाने से कोई फायदा है, या नहीं है.

Market cap कैसे देखा जाता है – How is Market Cap Viewed in Hindi

आप मार्केट के कुछ इस प्रकार समझ सकते हैं.

मान लीजिए jobkaisepaye.com एक कंपनी है, और इस कंपनी की 1 शेयर का प्राइस ₹1,000 है, और इस कंपनी द्वारा जारी किया गया कुल शेयरो की संख्या ₹100,000 है, तो यदि हम कंपनी के market cap का पता लगाना होगा तो हम इसकी market cap का पता इस फार्मूले से लगा सकते हैं.

शेयर का प्राइस × कुल शेयर की संख्या

1,000×100,000 = 100,000,000

तो दोस्त वैसे हमें या पता चलता है, कि यह jobkaisepaye.com कंपनी के कुल market cap 10 करोड़ है.

मार्केट कैप कितने प्रकार के होते हैं – How many types are there in the market

किसी भी कंपनी के market cap की तुलना करने के लिए, Market capitalization को 3 भागों में बांटा गया है, जो कुछ इस प्रकार है.

Large Cap :-

Large Cap के अंदर वो कंपनियां आती हैं, जिन कंपनियों का कुल मार्केट capitalization 20,000 करोड़ रुपए से अधिक होता है, लोग इसे आमतौर पर blue chip stocks भी कहते हैं, जो पिछले दशक से share market में अच्छा रिस्पांस दे रही होती है, और अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा प्रदान करती रही होती हैं.

Mid Cap:-

Mid Cap के अंदर वह कंपनियां आती हैं, जिस कंपनी का कुल market cap 5000 करोड़ से लेकर 20000 करोड़ रुपए के बीच में होता है,

इन कंपनियों में निवेश करना थोड़ा रिस्की माना जाता है,

लेकिन फ्यूचर को देखा जाए तो कुछ कंपनियां long term में शेयर लेने वाले ग्राहक को एक अच्छा मुनाफा प्रदान करती हैं.

Small cap:-

Small cap मार्केट के अंदर वह कंपनियां आती हैं.

जिसका शेयर 5000 करोड़ रुपए से कम होता है, यह कंपनियां साइज में छोटी होती हैं.

जिसकी वजह से उनकी ग्रोथ भी high होती है,इसी कारण ज्यादातर निवेशक इन कंपनियों में निवेश करते हैं.

लेकिन यह भी बात नहीं है, कि यह कंपनियां रिस्की नहीं है, यह कंपनी भी रिस्की हैं यदि आप इनका शेयर खरीद रहे हैं.

तो इस कंपनी को थोड़ा रिसर्च करके इनका शेयर खरीदें.

मार्केट केपीटलाइजेशन क्यों इतना इंपोर्टेंट है – Why Market Capitalization Is So Important

market capitalization इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मार्केट capitalization से तरह-तरह की कंपनियों की एक्चुअल शेयर को देखते हैं.

तथा उन कंपनियों को एक दूसरे से तुलना करते हैं, कि किसका शेयर रिस्की है.

और किसका शेयर रिस्की नहीं है, और किस कंपनी में हमें निवेश करने पर एक अच्छा लाभ मिलेगा.

देखा जाए तो मार्केट में जो कंपनियां लार्जकैप वाली हैं, उन्हें कम रिस्की कंपनियों के अंडर में रखा गया है, क्योंकि यह कंपनियां अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न देती हैं.

High या low मार्केट में कौन सा अच्छा है?

दोस्त देखा जाए तो किसी भी कंपनी का शेयर यदि आप खरीदते हैं तो, यदि आप रिसर्च करके शेयर खरीद रहे हैं, तब तो पक्का है, आपको जरूर फायदा होगा.

लेकिन हम यहाँ आपको बताना चाहेंगे अक्सर लोगों कहते है, कि यदि आप low risk के साथ एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप Large Cap कंपनियों में इन्वेस्ट कीजिए.

और यदि आप high risk के साथ high return कमाना चाहते हैं.

तो आप Small ca वाली कंपनियों में इन्वेस्ट करना चालू कर दीजिए.

मार्केट कैप में उतार-चढ़ाव क्यों होता है?

यदि किसी कंपनी में लाभ कमाने की अच्छी क्षमता है तो लोग उस कंपनी में शेयरधारक बनने के लिए अधिक इच्छुक होते हैं तो वे उसके शेयरों के लिए अधिक कीमत देने को तैयार होते हैं.

यदि किसी कंपनी की लाभ कमाने की संभावनाएं कमजोर हैं तो लोगों के बीच उसकी छवि नकारात्मक हो जाती है और वे इसके शेयरों की कम कीमत चुकाने के लिए तैयार होते हैं.

हालांकि, कभी-कभी वर्तमान में अंडरवैल्यूड शेयरों वाली कंपनी में भी काफी संभावनाएं होती हैं.

शेयर बाजार के खिलाड़ी यानी विशेषज्ञ इन संभावनाओं का आकलन करने के बाद अपने शेयरों में पैसा लगाते हैं और बाद में भारी मुनाफा कमाने में सफल होते हैं.

Top 10 large cap companies in the world

  1. Apple
  2. Microsoft
  3. Saudi Aramco
  4. Alphabet (Google)
  5. Amazon
  6. Tesla
  7. Berkshire Hathaway
  8. Nvidia
  9. Meta (Facebook)
  10. TSMC

Top 10 large Market cap companies in india

  1. Reliance Industries
  2. TCS
  3. HDFC Bank
  4. Infosys
  5. Hindusthan Unilever
  6. HDFC
  7. ICICI Bank
  8. Bajaj Finance
  9. SBI
  10. Kotak Mahindra Bank

अंतिम शब्द

आशा करते हैं दोस्तों कि हमारे द्वारा लिखी हुई यह पोस्ट “market cap क्या है? Market cap के बारे में जानकारी” आपको पसंद आई होगी.

तथा इसके बारे में, आपको एक अच्छी जानकारी मिली होगी यदि हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो, इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, तथा इससे संबंधित कोई भी सुझाव आपके मन में हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर दें.

read more…..

NSE और BSE क्या है?

What is Bull Market?

journalist kaise bane?

flim director kaise bane?

Application software kya hai?

Related

Filed Under: Business Tagged With: btc market cap, how to calculate market cap, market cap, market cap formula, market capitalization, market capitalization in india, stock market cap, what is market cap

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • How to Buy Product on IndiaMART Easily
  • Poha Making Machine: Start a Profitable Business Today
  • Chips Making Machine – पूरा गाइड: कीमत, फीचर्स, और खरीदने का तरीका
  • Automatic/Semi-Automatic Poha Making Machine – Features and Price Range
  • UPPSC RO ARO Prelims Result 2025 Out – Download Result PDF

Categories

Copyright © 2026 Job Kaise Paye - All Rights Reserved : About us : Contact us